best-one-sided-love-movies-for-broken-hearts
प्यार जब पूरा हो जाए, तो वो एक खूबसूरत एहसास होता है… लेकिन जब वो अधूरा रह जाए, तो वो ताउम्र ज़हन में एक किस्सा बनकर साथ चलने लगता है. भारतीय सिनेमा ने इस अधूरी मोहब्बत, यानी ‘एकतरफा प्यार’ को कई तरह से दिखाया है, कहीं वह हद से ज़्यादा जुनूनी, कहीं बेहद मासूम, और कहीं मर्मस्पर्शी बन जाता है और सिनेमाई जगह्त से इसे अच्छे से दिखाया भी है. आज हम आपके लिए 6 ऐसी भारतीय फिल्में लेकर आए हैं, जो इस एहसास को सबसे गहराई और सच्चाई के साथ परदे पर उतारती हैं। हर फिल्म आपको कभी मीठी, तो कभी चुभने वाली यादों का सफर कराती है। आइये अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कहां देखें: ZEE5
IMDb रेटिंग: 7.6
कुंदन (धनुष) की बचपन से ज़ोया (सोनम कपूर) के लिए दीवानगी और उसकी एकतरफा चाहत इस फिल्म की आत्मा है. सालों की मोहब्बत के बावजूद ज़ोया का दिल किसी और के लिए धड़कता है, और सच जानने के बाद कुंदन की तकलीफ उसे बेकाबू बना देती है. हाल ही में इसके तमिल वर्ज़न को AI से बदले गए ‘खुशहाल अंत’ के साथ दोबारा रिलीज़ करने की खबर ने इंडस्ट्री में बहस छेड़ दी.
कहां देखें: Amazon Prime Video, Netflix
IMDb रेटिंग: 5.9
रणबीर कपूर ने आयान के किरदार में उस दर्द को बखूबी जिया है, जो एकतरफा मोहब्बत में होता है. अयान की अलिज़ेह (अनुष्का शर्मा) के साथ गहरी दोस्ती है, पर उसके लिए यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही नहीं रुकता है, शायद यही एकतरफापन कहानी को दिल तोड़ देने वाली बना देता है.
कहां देखें: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 6.1
अभिमन्यु (आयुष्मान खुराना) और बिंदु (परीणीति चोपड़ा) की बचपन से चली आ रही दोस्ती वक्त के साथ बदलती है, एक के लिए ये प्यार में बदलती है, तो दूसरे के लिए सिर्फ यादगार दोस्ती बनी रहती है. जब शादी का सवाल आता है, तो यह रिश्ता बिखर जाता है.
कहां देखें: Amazon Prime Video, JioHotstar
IMDb रेटिंग: 7.3
तेलुगु सिनेमा की इस हिट फिल्म में पूरना (नागा चैतन्य) अपनी पहली मोहब्बत अनशु को खो देता है. शादी के बाद जब उसकी पत्नी (सामंथा) उसे सच्चा प्यार देती है, तब भी उसका दिल फिर भी अनशु के लिए तड़पता रहता है. इस कहानी को देखकर आपके आंसू ही निकल आने वाले हैं.
कहां देखें: Netflix
IMDb रेटिंग: 7.6
शाहरुख खान का यह शुरुआती दौर का मासूम लेकिन शरारती किरदार ‘सुनील’ अपनी बैंड की सिंगर ऐना को हासिल करने की पूरी कोशिश करता है, भले ही ऐना का दिल किसी और के लिए धड़कता हो. इस कहानी में भी आपको एकतरफा प्यार को बारीकी से देखा जा सकता है.
कहां देखें: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 5.8
लास वेगास में नशे की हालत में हुई एक अनचाही शादी राहुल (इमरान खान) और रियाना (करीना कपूर) की जिंदगी को बदल देती है. साथ वक्त गुजारते हुए राहुल के दिल में प्यार पनपता है, लेकिन रियाना के लिए यह रिश्ता बस दोस्ती तक सीमित रह जाता है.
इन फिल्मों में एकतरफा प्यार की मिठास, कसक, दर्द और खूबसूरती सब एक ही जगह पर देखी जा सकती है. ये कहानियां हमें याद दिलाती हैं कि अधूरी मोहब्बत भी पूरी की तरह ही खूबसूरत हो सकती है. अगर आपने इन्हें अभी तक नहीं देखा है, तो यकीन मानिए, ये सिर्फ फिल्में नहीं, भावनाओं का एक सफर हैं, जो आपके दिल पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाएंगी.