अगर आप क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के दीवाने हैं, तो हम आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।
प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही यह सीरीज एक पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी है जो अपनी नौकरी से ऊबा हुआ है। उसी दौरान उसे एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच सौंपी जाती है। यह केस उसे ऐसी गहराइयों में ले जाता है जहां सच्चाइयां धीरे-धीरे सामने आती हैं और दर्शकों को आखिरी एपिसोड तक बांधे रखती हैं। खास बात यह है कि इस वेब सीरीज को कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया है।
अगर नाम अभी तक ज़हन में नहीं आया तो चलिए थोड़ा हिंट देते हैं—हथौड़ा त्यागी, हाथीराम चौधरी और इमरान अंसारी। अब तो शायद आपको याद आ गया होगा कि यहां हम ‘पाताल लोक’ की बात कर रहे हैं। यह वेब सीरीज पहली बार 2020 में रिलीज हुई थी और इसके बाद से ही दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला।
पाताल लोक को अब तक कुल 13 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। 2020 में इसे इंडियन टेलीविज़न एकेडमी (ITA) की ओर से ‘लैंडमार्क OTT शो’ के लिए स्पेशल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा, एशियन टेलीविज़न अवॉर्ड्स में इसे ‘बेस्ट ओरिजिनल ड्रामा सीरीज’ का खिताब भी हासिल हुआ था।
इस सीरीज में जयदीप अहलावत ने मुख्य भूमिका निभाई है और उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। साथ ही, निर्देशक अविनाश अरुण को भी फिल्मफेयर अवॉर्ड में ‘बेस्ट डायरेक्टर’ की ट्रॉफी मिली।
IMDb पर इस सीरीज की रेटिंग 8.2 है, जो दर्शकों की पसंद और इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है। पहले सीजन में अभिषेक बनर्जी ने ‘हथौड़ा त्यागी’ का खौफनाक किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा। उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी, और जयदीप अहलावत के किरदार हाथीराम चौधरी’ को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में आसमान छू रहा बिजली बिल? छत पर लगा लें बस ये एक चीज, पूरे घर की बिजली हो जाएगी फ्री