अगर आप क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ के शौकीन हैं, तो मिर्जापुर का नाम आपने जरूर सुना होगा और शायद देखी भी हो. जब से यह वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है, तब से यह दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रही है. इसकी दमदार कहानी, सत्ता की लड़ाई और गहरे किरदारों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. अब तक इसके तीन सीज़न आ चुके हैं और तीसरे सीज़न में चौंका देने वाली घटनाओं के बाद फैन्स यह जानने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं चौथे सीज़न में आगे क्या होने वाला है.
हालांकि, मिर्जापुर सीज़न 4 की आधिकारिक रिलीज़ डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इसका अगला सीज़न साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है. पहले के तीन सीज़नों की तरह, यह सीज़न भी Amazon Prime Video पर ही स्ट्रीम होगा. यानी इसमें अभी कुछ समय बाकी है, तो आइए आपको नया सीज़न रिलीज़ होने से पहले इससे मिलती-जुलती एक अन्य वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जो मिर्ज़ापुर की तरह सत्ता, खून-खराबा और साजिशों के जाल से भरी पड़ी है.
यहां हम बात कर रहे हैं विनीत कुमार सिंह की सीरीज ‘रंगबाज़’ की, जिसे दर्शकों से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला और IMDb ने भी जबरदस्त रेटिंग दी है. यह श्रीएस एक पॉपुलर पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर है, जो 2018 में आई थी और मिर्ज़ापुर की तरह अब तक इसके भी कुल 3 सीज़न आ चुके हैं. पहले सीज़न में कुल 9 एपिसोड हैं.
रंगबाज़ की कहानी उन गैंगस्टर्स की जिंदगियों को दिखाती है, जो भारत में राजनीती और अपराध में शामिल हो गए. इसका हर सीज़न अपने आप में एक अलग कहानी है, जो असल जिंदगी के व्यक्तियों और उनके कुख्यात शक्सियत बनने के उदय से प्रेरित हैं. इस शो में आपको ग्रामीण भारत में अपराध और राजनीती के बीच सत्ता, भ्रष्टाचार और जटिल रिश्तों जैसे पहलू देखने को मिलेंगे.
‘रंगबाज़’ में आपको विनीत कुमार के अलावा, साकिब सलीम, आकांक्षा सिंह, जिमी शेरगिल, अहाना कुमरा, गुल पनाग और बहुत से जाने-माने चेहरे मुख्या भूमिकाओं में देखने को मिलेंगे. यह सीरीज अपने दमदार प्लॉट और कलाकारों की शानदार एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों में इस कदर उतर गई कि IMDb ने भी इसे 7.8 की तगड़ी रेटिंग दी है. इस वेब सीरीज के सभी सीज़न को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देखा जा सकता है.
अगर आपसे मिर्ज़ापुर सीज़न 4 के इंतज़ार की घडियां नहीं कट रहीं तो उस बीच यह सीरीज देखना एक अच्छा फैसला हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली दृश्यम से भी ज्यादा रेटिंग, सस्पेंस थ्रिलर की ‘बाप’ है साउथ की ये फिल्म, इस ओटीटी पर मौजूद