Panchayat Season 5 की अधिकारिक पुष्टि हो चुकी है और उम्मीद है कि यह 2026 में Amazon Prime Video पर आने की उम्मीद है. ऐसा कहा जा रहा है कि शो की शूटिंग 2025 के आखिर में या 2026 की शुरुआत में शुरू होगी. नए सीज़न में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव समेत मेन कास्ट लौटने की उम्मीद है. लेकिन उससे पहले हम आपके लिए एक और शो लेकर आए हैं जो दिल को और गहराई से छू सकता है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आज दर्शकों के पास कंटेंट की कोई कमी नहीं है. ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर, रोमांस, एक्शन से लेकर डार्क कॉमेडी तक यहां हर स्वाद के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं. लेकिन अगर आप भीड़ से हटकर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, जिसमें दमदार कहानी हो और शानदार एक्टिंग भी, तो आपके पास ऐसे वेब शोज़ भी हैं जो लंबे समय तक याद रह जाते हैं. अगर आपने ‘पंचायत’ या ‘ग्राम चिकित्सालय’ जैसी सीरीज का आनंद लिया है, तो यह सीरीज भी यकीनन आपको उतनी ही पसंद आएगी.
यह वेब सीरीज अब तक तीन सीज़न में आ चुकी है और इसने हर बार दर्शकों की भरपूर सराहना बटोरी है. इसकी सबसे खास बात है कि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं करती बल्कि भावनाओं से जोड़ देती है. खासकर, इसमें IIT की तैयारी करने वाले छात्रों की मेहनत, संघर्ष और जीवन के वास्तविक पहलुओं को बेहद सटीक ढंग से दिखाया गया है.
हम यहां बात कर रहे हैं ‘कोटा फैक्ट्री’ की, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. यह सीरीज युवाओं की शिक्षा और करियर की असली लड़ाई को बेहद प्रभावशाली अंदाज में दिखाती है. इसके हर सीज़न में 5 एपिसोड्स हैं. IMDb पर इसे 9 की जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो इसे ‘पंचायत’ जैसी सुपरहिट सीरीज के बराबर खड़ा करती है. इसकी कहानी में जहां भावनात्मक पल हैं, वहीं हल्के-फुल्के कॉमेडी के सीन भी हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं. समीक्षकों और दर्शकों, दोनों ने ही इस शो की जमकर तारीफ की है.
‘कोटा फैक्ट्री’ की कहानी कोटा में पढ़ाई कर रहे IIT स्टूडेंट्स की जिंदगी पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे छात्र मुश्किल पढ़ाई के दबाव, चुनौतियों, दोस्ती, रिश्तों और संघर्षों से गुजरते हैं. इसमें छोटी-छोटी मज़ाक-मस्ती, नोकझोंक और दोस्ती को हल्के कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है. इस शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पूरी तरह ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मेट में शूट किया गया है, जिससे यह भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज बन गई. इस बेहतरीन प्रोजेक्ट का निर्देशन राघव सुब्बू ने द वायरल फीवर (TVF) के लिए किया है.
इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रेवती पिल्लई, आलम खान, अहसास चन्ना, नवीन कस्तूरिया और उर्वी सिंह जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिलहाल इसके तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और अब दर्शक इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, ‘कोटा फैक्ट्री 4’ को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.