मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज़ The Family Man के तीसरे सीज़न की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है और इसका तीसरा सीज़न 2026 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने की उम्मीद है. इस बार जयदीप अहलावत विलेन के तौर पर नज़र आएंगे और दर्शकों को एक बार फिर इंटेंस स्पाई-थ्रिलर का मज़ा मिलेगा.
इसके अलावा, मनोज बाजपेयी का एक और नया शो Inspector Zende भी रिलीज़ के लिए तैयार है, जो 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. यह सीरीज़ कहीं न कहीं मुंबई पुलिस ऑफिसर मधुकर ज़ेंडे और कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की असली कहानी से प्रेरित है. शो में मनोज बाजपेयी Inspector Zende के किरदार में नज़र आएंगे और उनके साथ जिम सर्भ, सचिन खेड़ेकर और गिरीजा ओक जैसे कलाकार भी मौजूद रहेंगे. कहानी में थ्रिल, इंटेंसिटी और ज़बरदस्त डायलॉग्स का तड़का भी देखने को मिलने वाला है.
लेकिन अगर आप The Family Man Season 3 और Inspector Zende के रिलीज़ से पहले इनके जैसे ही डार्क, इंटेंस और दिमाग घुमा देने वाले एक अन्य शो की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए एक और शानदार वेब सीरीज़ लेकर आये हैं, जिसका नाम है ‘अभय’, जिसके बारे में जान कर आप उसे बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे.
अभय अब तक तीन सीज़न में रिलीज़ हो चुकी है और सभी सीज़न ZEE5 पर रिलीज़ हुए हैं. पहला सीज़न 2019 में आया था, जिसमें कुल 8 एपिसोड थे और इसके बाद 2020 में दूसरा सीज़न लाया गया. इस सीज़न को भी दर्शकों ने ज़बरदस्त रिस्पॉन्स दिया और इसकी कहानी ने लोगों को लगातार बांधे रखा. फिर 2022 में अभय सीज़न 3 रिलीज़ हुआ, जिसने इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ को और भी पॉपुलर बना दिया.
‘अभय’ की कहानी UP STF ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर केस को अपनी चालाकी, ठंडे दिमाग और अनोखे तरीके से सुलझाता है. सीरीज़ का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका डार्क और ग्रिटी ट्रीटमेंट है, जिसमें हर एपिसोड आपको नए मर्डर केस और नए सस्पेंस से रूबरू कराता है. अभय न सिर्फ़ अपराधियों को पकड़ता है बल्कि उनके दिमागी खेल को भी मात देता है.
सीरीज़ में कुणाल खेमू के साथ एल्नाज नोरौज़ी, सौरभ शुक्ला, राम कपूर, दिव्या अग्रवाल और अंजना सुखानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं. खासकर राम कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स की दमदार परफॉर्मेंस ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया है.
अभय को दर्शकों से लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और IMDb पर इसे 8/10 की बढ़िया रेटिंग हासिल हुई है. शो का डार्क टोन, सस्पेंस से भरपूर एपिसोड और कुणाल खेमू की इंटेंस एक्टिंग इसे बाकी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ से अलग बनाती है. यही वजह है कि अपकमिंग ‘द फैमिली मैन सीज़न 3’ और इंस्पेक्टरजेंडे’ जैसी सीरीज़ के आने से पहले अभय एक परफेक्ट बिंज-वॉच ऑप्शन है.