हम देख रहे हैं कि पिछले कुछ समय से OTT देश और विदेशों में भी यूजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। OTT पर एक ही जगह आपको टीवी शोज से लेकर वेब सीरीज और फिल्मों से लेकर डाक्यूमेंट्री आदि सब मिल जाते हैं। इसके अलावा हम यह भी देख रहे हैं कि इस समय साउथ की फिल्मों ने OTT पर कानों अपना कब्जा सा कर लिया है। साउथ की फिल्में और यहाँ तक की वेब सीरीज भी एक नई कहानी के साथ आते हैं, ऐसे में यह बड़े पैमाने पर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो साउथ की जरूर है लेकिन इन्होंने OTT पर मानो अपना दबदबा बनाया हुआ है।
ये फिल्म आपको OTT पर आसानी से मिल जाने वाली हैं, अगर आप Amazon Prime Video का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यहाँ साउथ की कई धमाकेदार फिल्म मिल जाने वाली हैं। इसके अलावा Netflix से लेकर Aha, JioHotstar के साथ साथ SonyLIV और ZEE5 पर भी कई साउथ की फिल्म बवाल मचा रही हैं। आज हम आपको OTT पर साउथ की सबसे दमदार फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अभी हाल ही में OTT पर रिलीज किया गया है।
यह भी पढ़ें: 2022 की सबसे डरावनी फिल्म, थिएटर में की थी छप्परफाड़ कमाई, अब ऑनलाइन काट रही गदर, इस OTT पर हिंदी में उपलब्ध
कहाँ देखें: Aha पर
इस फिल्म को Ravind Rajagopal ने निर्देशित किया है, इस फिल्म में आपको Shaam एक इन्स्पेक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम Akilan है। यह एक केस को सुलझाने में लगे हैं जो चेस प्लेयर्स के कत्लों से जुड़ा केस है। हालांकि, यह सभी मर्डर एक क्रिप्टिक बुक से जुड़े हैं। Akilan इस केस को कैसे सुलझाता है, इस कहानी को आप इस फिल्म में देख सकते हैं। इस फिल्म को आप Aha पर देख सकते हैं।
कहाँ देखें: Netflix पर
Good Bad Ugly में आपको Ajith Kumar के साथ साथ Trisha भी नजर आने वाली है। इस फिल्म ने भी OTT पर मानो बवाल मचाया हुआ है। इस कहानी में आप एक पिता के अलग अलग कैरेक्टर देख सकते हैं। यह कहानी भी एक दमदार कहानी है और आपको एक नयेपन का एहसास देती है। इस कहानी में नयेपन के कारण ही इस फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है। आप इस फिल्म को देखते हुए अपनी सीट से किसी भी प्रकार से उठने वाले नहीं, क्योंकि यह फिल्म आपको अपने साथ बांधे रखती है। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video पर
यह ही एक दमदार साउथ की फिल्म है। साउथ की इस बेहतरीन क्राइम थ्रिलर को आप OTT पर देखकर इसका आनंद ले सकते हैं। इस फिल्म में आपको Sibi Sathyaraj इंस्पेक्टर Castro के तौर पर नजर आने वाले हैं। यह इस फिल्म में एक लपाता कॉलेज स्टूडेंट की तलाश में जुटे हैं। हालांकि, इस फिल्म में इनके पास केस को सुलझाने के लिए मात्र 10 घंटे के समय है। इन 10 घंटों में क्या यह इस केस को अंजाम तक पहुंचा पाएंगे। यह तो आपको Ten Hours को देखने के बाद ही पता चलने वाला है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
कहाँ देखें: ZEE5 पर
यह फिल्म एक बेहतरीन कन्नड़ फिल्म है। हालांकि, इस फिल्म को आप Tamil के साथ साथ Hindi में भी देख सकते हैं। यह एक बेहतरीन family Drama है, जिसमें आपको बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म को देखकर आपको साउथ के एक्शन से लेकर इमोशन तक सब देखने को मिलने वाले हैं। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video पर
यह साउथ की एक दमदार एक्शन पैक्ड फिल्म है। इस मूवी में आपको इंटेन्स ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में आपको हर किरदार की दमदार परफॉरमेंस, बेहतरीन कहानी और साउथ का दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। इस कहानी को अगर आप देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
कहाँ देखें: ZEE5 पर
इसे भी आप साउथ की एक दमदार फिल्म के तौर पर देख सकते हैं। इस फिल्म में भी आपको धमाकेदार साउथ का एक्शन और ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे ZEE5 पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस्तेमाल करते हैं ये वाला फोन, सरकार ने दे दी सिक्युरिटी रिस्क की वार्निंग, चेक करें क्या करना है क्या नहीं