beginning-horror-film-free-on-amazon-prime-youtube
हॉरर फिल्मों का जुनून एक बार फिर दर्शकों पर चढ़कर बोल रहा है। डर और रहस्य का तड़का लगने वाली कहानियां लोगों को इतनी आकर्षित करती हैं कि वे डर से कांपते हुए भी इन्हें देखने से खुद को रोक नहीं पाते। इसी बीच एक शानदार सस्पेंस और साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म OTT पर धमाल मचा रही है, जिसे आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इस फिल्म का नाम है ‘बिगिनिंग’ (Beginning), जो दर्शकों को शुरू से लेकर आखिरी मिनट तक रोमांच और डर के समंदर में डुबो देती है।
तमिल भाषा में बनी यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन स्क्रिप्ट की वजह से दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ती है। कहानी एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी में घटती रहस्यमयी घटनाएं फिल्म को और भी दिलचस्प बनाती हैं। हर सीन के साथ सस्पेंस की नई परत खुलती है और जब क्लाइमेक्स आता है, तो कहानी ऐसा मोड़ लेती है जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता।
निर्देशक आनंद एकर द्वारा बनाई गई इस फिल्म में विनीत श्रीनिवासन, सूरज वेंजरामुडु, गौरी किशन और दर्शन राजेंद्रन जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। ‘बिगिनिंग’ को 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था और अब यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर पूरी तरह मुफ्त में उपलब्ध है।
1 घंटे 51 मिनट लंबी इस मूवी को IMDb पर 6.8/10 की प्रभावशाली रेटिंग मिली है।
कहानी के केंद्र में है जोसेफ, जो एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर है। अपने करियर के दौरान एक हत्या की गुत्थी सुलझाने में असफल रहने की वजह से वह खुद से निराश हो जाता है और केरल के एक शांत गांव में जाकर अकेले रहना शुरू कर देता है। लेकिन जल्द ही उसकी ज़िंदगी में फिर से रहस्यमयी घटनाएं होने लगती हैं।
गांव में विनोद नाम का एक युवक आता है, जिसके अतीत के राज किसी न किसी तरह जोसेफ के पुराने केस से जुड़े होते हैं। धीरे-धीरे गांव में अजीब घटनाएं घटने लगती हैं- रात में सुनाई देने वाली रहस्यमयी आवाज़ें, किसी के कदमों की आहट, और अचानक एक महिला की लाश मिलना… ये सब मिलकर माहौल को और भयानक बना देते हैं।
जोसेफ अपने पुलिस अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सच तक पहुंचने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे-जैसे वह गहराई में उतरता है, विनोद के अतीत से ऐसे चौंकाने वाले सच सामने आते हैं जो उसे अंदर तक हिला देते हैं।
फिल्म का क्लाइमेक्स सबसे बड़ी ताकत है। आखिरी तक दर्शक यह सोचने पर मजबूर रहते हैं कि क्या इन हत्याओं के पीछे किसी इंसान का हाथ है या कोई अलौकिक ताकत काम कर रही है। रात के सन्नाटे, बुझती लाइटें और बैकग्राउंड में गूंजती डरावनी आवाजें माहौल को इतना तनावपूर्ण बना देती हैं कि आप स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे। ‘बिगिनिंग’ का अंत इतना अनपेक्षित और झिंझोड़ देने वाला है कि दर्शक इसे देखने के बाद भी लंबे समय तक सोचते रह जाते हैं।