उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और आर्टिकल 370 जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद डायरेक्टर आदित्य धर एक बार फिर लेकर आ रहे हैं एक गहरी, सोचने पर मजबूर कर देने वाली फिल्म बारामूला (Baramulla)। फिल्म का नया पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। इस बार कहानी सिर्फ एक मिशन की नहीं, बल्कि एक ऐसे सच की है जो कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच छिपे दर्द को सामने लाता है।
Baramulla फिल्म में मानव कौल एक बेहद इंटेंस किरदार निभा रहे हैं, जो है, डीएसपी रिदवान सैय्यद का का किरदार। कहानी रिदवान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बच्चे की तलाश में निकलते हैं, और इस सफर में उनके सामने घटनाओं का ऐसा सिलसिला खुलता है जो कश्मीर की सच्चाई के सबसे कड़वे पहलुओं को उजागर करता है। यह एक ऐसी इमोशनल और सस्पेंस से भरी यात्रा है, जो दर्शकों को भीतर तक झकझोर देगी।
फिल्म ‘बारामूला’ का प्रीमियर 7 नवंबर 2025 को Netflix पर होगा। आदित्य धर की यह तीसरी फिल्म है जो कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे से जुड़ी है, और उनके निर्देशन में बनी हर फिल्म की तरह इसमें भी सच्चाई और भावना का गहरा मेल देखने को मिलेगा।
फिल्म का निर्माण आदित्य धर और आदित्य सुहास जम्भाले ने मिलकर किया है, जो पहले Article 370 जैसी चर्चित फिल्म भी बना चुके हैं। फिल्म B62 स्टूडियोज़ के बैनर तले बनाई जा रही है।
Baramulla पोस्टर लॉन्च के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “सो एक्साइटेड! क्या धमाकेदार लुक है आपका, दिल जीत लिया आपने।”
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, “ऐसी फिल्में आत्मा को छू जाती हैं, कौल साहब हमेशा की तरह शानदार लग रहे हैं।”
यह फिल्म केवल कश्मीर की पृष्ठभूमि पर नहीं बनी, यह वहां के लोगों की अनकही कहानियों, डर, प्यार और उम्मीद की झलक पेश करती है। मानव कौल की बेहतरीन अदाकारी, आदित्य धर की गहरी दृष्टि और Netflix की सिनेमैटिक क्वालिटी इसे एक “must-watch psychological-thriller” बनाती है।