यह तो पक्का है कि प्रकाश झा की सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ (Aashram) ने ओटीटी की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है। अगस्त 2020 में इसके पहले सीजन के साथ ही इस सीरीज़ ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, और तब से लेकर अब तक इसके हर नए चैप्टर के साथ दर्शक इससे आकर्षित होते ही आए हैं। अब दर्शक बेसब्री से Aashram Season 4 का इंतज़ार कर रहे हैं। यह शो समाज में चल रही अंधभक्ति, राजनीति, और सत्ता के खेल को बेहद कड़वे लेकिन सटीक अंदाज़ में पेश करता है। पिछले सीज़न यानि Aashram Season 3 Part 2 में हमने देखा था कि बाबा निराला (Bobby Deol) जेल जा चुके हैं और उनके सबसे करीबियों में से एक भोपा स्वामी (Chandan Roy Sanyal) अब उनकी गद्दी पर बैठ चुके हैं। वहीं, भोपा स्वामी का शुद्धिकरण भी हो चुका है, जिससे कहानी में एक नया मोड़ आ गया है।
अब सवाल यह उठता है कि आश्रम सीजन 4 कब रिलीज़ होगा। अभी तक इस सीज़न की रिलीज़ डेट को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खबरों के अनुसार, इसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ के नए अध्याय को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा बनी हुई है।
जहाँ तक प्लेटफ़ॉर्म की बात है, अब तक आश्रम के सभी सीज़न MX Player पर उपलब्ध रहे हैं, लेकिन अब चूंकि Amazon India और MX Player के बीच साझेदारी हो चुकी है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि Aashram Season 4 को Amazon MX Player पर स्ट्रीम किया जाएगा। दर्शक ऑनलाइन भी इसे Amazon MX Player के सेक्शन में जाकर देख सकेंगे। पहले सीज़न से लेकर अब तक इस शो ने अपनी स्टोरीटेलिंग और रियलिस्टिक अप्रोच के कारण लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।
जहाँ तक कास्ट की बात है, बॉबी देओल एक बार फिर बाबा निराला के रूप में वापसी कर सकते हैं, हालांकि आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में वह जेल जा चुके हैं। उनके साथ इस बार भी आदिति पोहंकर (Pammi), चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी), दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोच्चर, तुषार पांडे, सचिन श्रोफ, अनुरिता झा, राजीव सिद्धार्थ, परिनीता सेठ, ईशा गुप्ता समेत कई पुराने चेहरे दिखाई दे सकते हैं। कास्ट में इस बार कुछ नए किरदारों के शामिल होने की भी चर्चा है, जो कहानी को और दिलचस्प बना सकते हैं। हालांकि, इन्हें लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अगर हम पिछले सीज़न की घटनाओं को देखें, तो पम्मी ने बाबा से बदला लेकर उन्हें जेल पहुंचा दिया था, जबकि भोपा स्वामी ने बाबा का साथ छोड़कर खुद उनकी गद्दी पर कब्जा कर लिया। अब कहानी यहीं से आगे बढ़ सकती है। अब सवाल उठता है कि आखिर क्या बाबा जेल से बाहर आकर भोपा स्वामी से बदला लेंगे? या फिर भोपा स्वामी ही बाबा के साम्राज्य को अपने तरीके से चलाएंगे? यह सब जानने के लिए दर्शकों को सीज़न 4 का इंतज़ार करना होगा।
Aashram Season 4 सिर्फ एक सीरीज़ नहीं है, बल्कि यह समाज के उस अंधेरे हिस्से की झलक दिखाता है, जहाँ धर्म के नाम पर सत्ता, राजनीति और लालच का खेल चलता है। बाबा निराला का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का प्रतीक है जो धर्म का मुखौटा लगाकर जनता की आस्था से खिलवाड़ करता है, और इसी सच्चाई को प्रकाश झा ने एक बार फिर बड़े ही दमदार तरीके से पेश करने की तैयारी की है।