आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 Idiots के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं और अब इस फ्रेंचाइज़ी से जुड़ी एक नई और दिलचस्प जानकारी सामने आई है. फैंस जहां एक बार फिर बड़े पर्दे पर रैंचो, राजू और फरहान को देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं खबर है कि इस बार कहानी में एक नया अहम किरदार भी जुड़ सकता है. बताया जा रहा है कि फिल्म का अगला पार्ट अस्थायी तौर पर 4 Idiots के नाम से बनाया जा रहा है और इसके लिए मेकर्स एक बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार की तलाश में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 इडियट्स के ओरिजिनल कलाकार आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर खान अपने-अपने किरदारों में वापसी कर सकते हैं. हालांकि, चौथे मुख्य किरदार को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. Pinkvilla से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और 4 इडियट्स केवल एक वर्किंग टाइटल है, जिसमें आगे बदलाव भी संभव है. मेकर्स इस आइकॉनिक फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐसे चेहरे को जोड़ना चाहते हैं, जो कहानी में नई एनर्जी और विस्तार ला सके.
सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म की कहानी पहले भाग से आगे बढ़ेगी, लेकिन यह सिर्फ सीधी-सीक्वल नहीं होगी. नए प्लॉट एलिमेंट्स और एक नए मुख्य किरदार को इस तरह शामिल किया जाएगा कि कहानी को मजबूती मिले और दर्शकों को कुछ नया देखने को मिले. टीम इस बात का खास ध्यान रख रही है कि फिल्म पहले से ज्यादा प्रभावशाली और बड़े लेवल की हो.
3 इडियट्स की बात करें तो यह फिल्म दिसंबर 2009 में रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर खान, बोमन ईरानी और मोना सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. यह फिल्म न सिर्फ क्रिटिक्स की पसंद बनी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफलता हासिल की और दुनियाभर में करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई की.
कॉलेज लाइफ, दोस्ती और जिंदगी को देखने के एक अलग नजरिए पर आधारित 3 इडियट्स ने युवाओं पर गहरा असर डाला. आमिर खान का रैंचो वाला किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. अब जब 4 इडियट्स की चर्चा जोरों पर है, तो फैंस को उम्मीद है कि यह अगला भाग भी उसी तरह यादगार साबित होगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15s की रिलीज़ टाइमलाइन, भारत में कीमत, स्पेक्स और अन्य डिटेल्स, जानें कैसा होगा नया फ्लैगशिप