IMDb पर मिली 9.4 की रेटिंग, ‘महाराजा’ भी रह गई पीछे, इस ओटीटी पर है साउथ की ये बाप सस्पेंस वाली फिल्म

Updated on 12-Sep-2025

सिनेमाघरों के साथ-साथ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का जुनून तेजी से बढ़ रहा है. दर्शक हर हफ्ते नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस हफ्ते दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि बहुप्रतीक्षित मलयालम फिल्म ‘मीशा’ (Meesha) ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है. आइए इसकी आईएमडीबी रेटिंग से लेकर प्लॉट, स्टार कास्ट, ओटीटी प्लेटफॉर्म और अन्य के बारे में जानते हैं.

IMDb रेटिंग में टॉप

इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर ली थीं और इसकी सबसे बड़ी वजह है IMDb पर मिला जबरदस्त 9.4 का रेटिंग स्कोर, जो किसी भी फिल्म के लिए बेहद खास माना जाता है. इस हाई रेटेड फिल्म को एमसी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. इसमें कथिर, शाइन टॉम चाको और सुधी कोप्पा जैसे शानदार कलाकारों ने अपने अभिनय से जान डाल दी है.

फिल्म का प्लॉट

‘मीशा’ को महज छोटे बजट में बनाया गया है, लेकिन कहानी और पेशकश इतनी दमदार है कि फिल्म समीक्षक और दर्शक दोनों ही इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह फिल्म महज एक्शन थ्रिलर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें दोस्ती, ईर्ष्या, राजनीति, वर्ग संघर्ष और अहंकार जैसे गहन विषयों को भी बखूबी दिखाया गया है. निर्देशक ने दिखाया है कि कैसे दोस्तों के बीच की प्रतिस्पर्धा और जटिल भावनाएं रिश्तों की नींव हिला सकती हैं.

ओटीटी प्लेटफॉर्म

ओटीटी प्लेटफॉर्म सन नेक्स्ट (Sun NXT) ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान किया था और अब यह फाइनली देखने के लिए उपलब्ध है. दर्शक इसे 12 सितंबर 2025, यानी आज से मलयालम और तमिल भाषा में स्ट्रीम कर सकते हैं.

क्यों देखें यह फिल्म

फिल्म को लेकर साउथ इंडियन सिनेमा के फैन्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कई लोग मान रहे हैं कि ‘मीशा’ उन फिल्मों में से एक है जो आने वाले समय में कल्ट स्टेटस हासिल कर सकती हैं. मजबूत कहानी और शानदार अभिनय के साथ यह फिल्म उन दर्शकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो सामान्य मनोरंजन से अलग, गहराई से जुड़ा सिनेमा देखना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 की रिलीज़िंग को लेकर इंटरनेट पर मची हलचल, ये हो सकती है Manoj Bajpayee स्टारर की रिलीज़ टाइमलाइन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :