8 एपिसोड वाली ये सीरीज है कॉमेडी का खजाना, हंसा-हंसा कर पूरे परिवार को कर देती है लोटपोट! IMDb रेटिंग 8

Updated on 14-Jan-2026

अक्सर दर्शकों को कोर्टरूम पर बनी कहानियां भारी और बोरिंग लगती हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स पर साल 2024 में आई एक वेब सीरीज इस धारणा को पूरी तरह बदलने का दम रखती है. यह सीरीज अदालत की दुनिया को हल्के-फुल्के अंदाज़, चुटीले डायलॉग्स और मजेदार हालात के साथ दिखाती है, जिससे इसे देखना एक नया और मनोरंजक अनुभव बन जाता है. रवि किशन और निधि बिष्ट जैसे चर्चित कलाकारों की मौजूदगी इस शो को और भी आकर्षक बना देती है.

सीरीज की कहानी

यहां बात हो रही है वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ की. इसकी कहानी पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले ऐसे वकीलों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें ज्यादा केस नहीं मिलते, लेकिन वे अजीब और अनोखे मुकदमों में फंस जाते हैं. कहीं एक तोते पर गाली देने का आरोप है, तो कहीं एक पति अपनी पत्नी पर खाना न बनाने को लेकर केस ठोक देता है. इन मामलों को वकील जिस सरल और हास्य से भरे अंदाज़ में सुलझाने की कोशिश करते हैं, वही इस सीरीज की सबसे बड़ी ताकत बन जाती है.

सीरीज की कास्ट

रवि किशन के अलावा इस शो में नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और अनंत जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. सभी की एक्टिंग इतनी सहज है कि किरदार बनावटी नहीं लगते, बल्कि असल ज़िंदगी के लोगों जैसे महसूस होते हैं. सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है, जिन्होंने कहानी की गति और मनोरंजन का संतुलन बखूबी बनाए रखा है.

ट्विस्ट से भरपूर

भले ही यह एक कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा है, लेकिन हर एपिसोड में एक छुपा हुआ सस्पेंस जरूर मौजूद रहता है. जो केस शुरुआत में बेहद आसान लगता है, वह कहानी आगे बढ़ने के साथ ऐसा मोड़ लेता है कि दर्शक चौंक जाते हैं. यही अनपेक्षित ट्विस्ट इसे बाकी शोज़ से अलग बनाते हैं.

IMDb रेटिंग तगड़ी

दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते ‘मामला लीगल है’ को IMDb पर 10 में से 8 की शानदार रेटिंग हासिल हुई है. इस लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे सीज़न की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है.

अगर आप ऐसी वेब सीरीज देखना चाहते हैं, जिसमें हल्की कॉमेडी के साथ कोर्टरूम की मजेदार कहानियां हों, तो ‘मामला लीगल है’ आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. यह शो पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर है और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है, जिसे वीकेंड पर आराम से एंजॉय किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 200 रुपये के अंदर Airtel का बेस्ट प्लान, Jio से बस 1 रुपये महंगा, लेकिन फायदे सीधा डबल, जानें सबकुछ

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :