अगर आप इस वीकेंड घर पर बैठकर सस्पेंस और एक्शन से भरपूर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एक ऐसी थ्रिलर फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए, जो थ्रिल और इमोशन्स के मामले में कांतारा को भी पीछे छोड़ देती है। जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं उसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि IMDb पर भी शानदार रेटिंग हासिल की, जो इसकी दमदार कहानी और बेहतरीन फिल्ममेकिंग का सबूत है।
आज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के लिए क्राइम, थ्रिल और सस्पेंस से भरी ऐसी फिल्मों का खजाना लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर दर्शक अपनी सीट से हिल नहीं पाते। फिलहाल बड़े पर्दे पर ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 खूब चर्चा में है और बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को भी बढ़िया IMDb रेटिंग मिली है। लेकिन जिस फिल्म के बारे में आज हम आपको बताएंगे, उसने रेटिंग और थ्रिल दोनों के मामले में कांतारा को भी पछाड़ दिया है।
यह फिल्म है वाडा चेन्नई, जिसमें मुख्य भूमिका सुपरस्टार धनुष ने निभाई थी। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म के निर्देशक वेत्रीमारन हैं। फिल्म में धनुष के साथ किशोर, डेनियल बालाजी, पवन और ऐश्वर्या राजेश जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं। करीब 2 घंटे 44 मिनट लंबी यह फिल्म उस साल की सबसे सफल तमिल फिल्मों में से एक रही थी। विवादों में रहने के बावजूद दर्शकों ने इसे खूब सराहा था।
यह भी पढ़ें: खुलेआम होता है भयानक अपराध, ओटीटी की ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म उड़ा देगी होश, IMDb रेटिंग बढ़िया
वाडा चेन्नई को IMDb पर 8.4 की शानदार रेटिंग मिली है, जो 2022 में रिलीज हुई कांतारा (8.2 रेटिंग) से भी ज्यादा है। यह रेटिंग इस फिल्म की दमदार कहानी और गहराईभरे निर्देशन को साबित करती है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा कैरम खिलाड़ी की है जो हालातों के चलते अपराध की दुनिया में कदम रख देता है। धीरे-धीरे वह एक लोकल गैंग का हिस्सा बन जाता है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसका इलाका तबाह करने की साजिश रची जा रही है, तो वह इसके खिलाफ खड़ा हो जाता है। हर सीन में थ्रिल, एक्शन और सस्पेंस भरा है जो दर्शकों को आखिरी तक जोड़े रखता है।
अगर आपने अभी तक वाडा चेन्नई नहीं देखी है, तो इसे आप अब ओटीटी पर देख सकते हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और अगर आप किसी दमदार थ्रिलर ड्रामा की तलाश में हैं, तो यह आपके वीकेंड की परफेक्ट चॉइस साबित होगी।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea यूज़र्स के लिए बुरी खबर! बंद हुआ 249 रुपए वाला प्लान, जानिए अब क्या हैं ऑप्शन्स