2 घंटे 30 मिनट की ये फिल्म बनी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, जानें OTT पर कब Release होगी 8.1 IMDb रेटिंग वाली मूवी

Updated on 08-Oct-2025

कल्याणी प्रियदर्शन की लेटेस्ट फिल्म Lokah Chapter 1: Chandra ने मलयालम बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. डॉमिनिक अरुण के निर्देशन में बनी और दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफेयर फिल्म्स के तहत निर्मित इस महिला-केंद्रित सुपरहीरो ड्रामा ने हर लेवल पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. दमदार एक्टिंग, शानदार विजुअल्स और सुपरहीरो जॉनर पर नए नजरिए के कारण यह फिल्म सिनेमाघरों में लगातार सफलता के साथ चल रही है. अब दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कहां देखें ‘Lokah Chapter 1: Chandra’

हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन 123Telugu की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 20 अक्टूबर 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इसे दिवाली फेस्टिव लाइनअप का हिस्सा बताया जा रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसे घर पर दोबारा देखने के लिए तैयार हैं.

फिल्म की कमाई और रिकॉर्ड्स

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट साइट Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने अब तक कुल 152.96 रुपए करोड़ की कमाई की है, जिसमें से सिर्फ मलयालम वर्जन ने 119.46 करोड़ रुपए का योगदान दिया. इन आंकड़ों के साथ ‘Lokah’ ने मोहनलाल की ‘Thudarum’ और ‘L2: Empuraan’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

फिल्म की कहानी और कास्ट

‘Lokah’ को इसकी रोमांचक कहानी और बेहतरीन कलाकारों के लिए खूब सराहा गया है. फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन के साथ नसलेन, ममूटी, टोविनो थॉमस, सैंडी मास्टर और सनी वेन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं. जेक्स बेजॉय का म्यूजिक फिल्म की भावनाओं और माहौल को खूबसूरती से उभारता है.

सीक्वल ‘Lokah Chapter 2’ की घोषणा

फिल्म की सफलता के बाद हाल ही में इसके सीक्वल ‘Lokah Chapter 2’ की घोषणा भी की गई है. इसके साथ जारी किए गए टीज़र और फर्स्ट लुक पोस्टर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी. इस बार टोविनो थॉमस मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और दुलकर सलमान भी कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

अगर आप साउथ सिनेमा के फैन हैं या इस जॉनर में कुछ नया देखन चाहते हैं, तो ‘Lokah’ को ओटीटी पर देखना बिल्कुल न भूलें. इसके आधिकारिक डिजिटल रिलीज की डेट पर नज़र बनाए रखें!

यह भी पढ़ें: Mirzapur: The Movie में ‘गोलू’ की वापसी, शुरू की शूटिंग, देखें रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, कास्ट और अन्य डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :