“Hum Aapke Hain Koun..!” फैंस के लिए 7 जबरदस्त OG वाइब्स वाली देसी फिल्में; देती हैं प्यार, परिवार और मस्ती का फुल डोज़!

Updated on 08-May-2025

90 के दशक में जब “हम आपके हैं कौन” फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी, तो उसने सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अहसास को जन्म दिया था। इस फिल्म में प्यार, परिवार और परंपराओं को एक खूबसूरत तरीके से दिखाया है। सलमान खान और माधुरी दीक्षित की इस सुपरहिट फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए, बल्कि हर भारतीय के दिल को छू लिया अगर आपको भी पारिवारिक रिश्तों की गर्मजोशी, संगीत की मिठास और शादी-ब्याह की रंगीनियत पसंद है, तो ये 7 फिल्में आपके लिए हैं – जो “हम आपके हैं कौन” की ही तरह भावनाओं, पारिवारिक मेल-जोल और मस्ती से भरी हैं।

“Hum Aapke Hain Kaun” जैसी 7 बेहतरीन फिल्में

Hum Sath Sath Hain

कहां देखें: ZEE5

यह राजश्री प्रोडक्शंस की एक और पारिवारिक कहानी है। ये कहानी राजदान परिवार की है, जिसमें भाई-बहनों, माता-पिता और रिश्तों की डोर में बंधा एक बड़ा संयुक्त परिवार है। सलमान, सैफ, मोनिष, करिश्मा, तब्बू और सोनाली जैसे बड़े सितारों से सजी ये फिल्म दिखाती है कि कैसे एक गलतफहमी पूरे परिवार को तोड़ सकती है, लेकिन अंत में प्यार और साथ फिर से जीतता है।

Prem Ratan Dhan Payo

कहां देखें: ZEE5

शाही महलों, रंगीन कपड़ों और गानों से सजी यह फिल्म सलमान के डबल रोल में एक अनोखी कहानी बताती है। एक राजा और एक आम इंसान की अदला-बदली से शुरू होती है रिश्तों और भावनाओं की सुंदर यात्रा दिखाती है। सोनम कपूर के साथ सलमान की केमिस्ट्री और पारिवारिक मूल्यों की मिठास इस फिल्म को एक यादगार अनुभव बनाती है।

यह भी पढ़े:- Gram Chikitsalay Trailer: ‘पंचायत’ के मेकर्स एक बार फिर ला रहे गांव वाली कॉमेडी, ट्रेलर देख नहीं रुकेंगे हंसी के ठहाके

Vivah

कहां देखें: Prime Video

अगर मासूमियत और परंपराओं की खुशबू वाली प्रेम कहानी देखनी हो, तो ‘विवाह’ से बेहतर कोई नहीं। शाहिद कपूर और अमृता राव की यह फिल्म एक सादगी भरे लेकिन गहरे रिश्ते की कहानी है, जहां सगाई से शादी तक का सफर एक खूबसूरत एहसास बन जाता है।

Maine Pyar Kiya

कहां देखें: ZEE5

यह राजश्री की वह डेब्यू फिल्म है जिसने सलमान को स्टार बना दिया और हर दिल को “दोस्ती का पहला कदम प्यार” का मतलब समझाया। एक सच्चा प्यार जो पारिवारिक परंपराओं से टकराता है, लेकिन दिल जीतने का रास्ता भी खोजता है।

Kabhi Khushi Kabhi Gham

कहां देखें: Netflix

करण जौहर का यह फैमिली ड्रामा असल में प्यार और प्रतिष्ठा के टकराव की कहानी है। अमिताभ और जया बच्चन जैसे दिग्गजों से लेकर शाहरुख-काजोल और ऋतिक-करीना की नई पीढ़ी तक, हर किरदार अपने रिश्तों और भावनाओं की गहराई दिखाता है। ये फिल्म बताती है की माँ बाप जिंदगी में कितने जरुरी है।

Mujhse Dosti Karogi

कहां देखें: Prime Video

अगर दोस्ती और प्यार के बीच उलझी भावनाओं को हल्के-फुल्के अंदाज़ में देखना हो, तो ये फिल्म परफेक्ट है। ऋतिक, करीना और रानी की इस तिकड़ी में प्यार, गलतफहमियां और एक सुंदर मोड़ है – जो दिल को मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है।

यह भी पढ़े:- Haseen Dilruba 3: तापसी पन्नू एक बार फिर बनेंगी रानी कश्यप, सामने आई खास जानकारी

Dilwale Dulhania Le Jaayenge

कहां देखें: Prime Video

राज और सिमरन की यह कहानी तो हर दिल की धड़कन है! यूरोप की गलियों से लेकर पंजाब के खेतों तक, प्यार और परंपरा की इस लड़ाई ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया। शाहरुख और काजोल की ये फिल्म हमेशा के लिए एक आइकॉनिक मूवी है, जिसने दिखाया कि सच्चा प्यार सिर्फ जीतता ही नहीं बल्कि वो परिवार का सम्मान भी करता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :