ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज और फिल्में देखने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है, खासकर क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर कंटेंट की मांग तेजी से बढ़ी है. इसी ट्रेंड को देखते हुए हाल ही में एक नई वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसमें कुल 7 एपिसोड हैं. खास बात यह है कि इसका सस्पेंस आखिरी एपिसोड तक बरकरार रहता है. ओटीटी पर आते ही इस सीरीज ने दर्शकों को अपनी तरफ खींच लिया है और रिलीज होते ही यह तेजी से ट्रेंड करने लगी है. तो आइए जानते हैं किस सीरीज ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धूम मचाई है.
हर हफ्ते की तरह पिछले फ्राईडे को भी थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई वेब सीरीज और फिल्में लॉन्च की गईं. इसी बीच 26 सितंबर को एक बहुप्रतीक्षित थ्रिलर वेब सीरीज स्ट्रीमिंग के लिए उतारी गई. इसकी कहानी छत्तीसगढ़ के एक गांव, उसके जंगल और पुलिस थाने के इर्द-गिर्द घूमती है.
कहानी तब शुरू होती है जब पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी को फोन पर जंगल में बुलाया जाता है. टीम के साथ वहां पहुंचने पर उसे एक डेड बॉडी मिलती है, जिसका सिर धड़ से अलग होता है. जांच आगे बढ़ती है तो कई और लाशें सामने आती हैं और रहस्य गहरा होता जाता है. पुलिस लगातार इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी रहती है.
आखिरकार हत्यारा पकड़ में आता है, लेकिन असली ट्विस्ट यह है कि वह केवल एक नहीं बल्कि दर्जनभर से ज्यादा हत्याओं का जिम्मेदार निकलता है. जब उसकी असलियत सामने आती है तो पूरा पुलिस डिपार्टमेंट दंग रह जाता है.
दरअसल, यह चर्चा ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज “जनावर” की है. एक्टर भुवन अरोड़ा की यह सीरीज क्राइम और जातिवाद जैसे गंभीर मुद्दों को भी दिखाती है, जो इसे दर्शकों के लिए और खास बनाता है. इसके अलावा शो में अतुल काले और वैभव यशवीर भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं.
जनावर’ वेब सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. यही वजह है कि IMDB पर भी इसे अच्छी सफलता मिली है और यह 7.3 की रेटिंग के साथ टॉप पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: प्रोफेशनल कैमरा के साथ अगले महीने आ रहा ये दमदार फोन, डिज़ाइन सबसे अनोखा, लेटेस्ट प्रोसेसर, देखें डिटेल्स