7 एपिसोड वाली बेस्ट स्पाई-थ्रिलर सीरीज, बैक-टू-बैक दिए 3 हिट सीज़न, मिलता है एक्शन-थ्रिलर का फुल-ऑन मसाला

Updated on 26-Dec-2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते दर्शकों के लिए नए कंटेंट की भरमार रहती है। थ्रिल, रोमांस, ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी, सबकुछ अब घर बैठे आसानी से देखा जा सकता है। अगर आप भी ऐसी वेब सीरीज ढूंढ रहे हैं जिसे पूरे परिवार के साथ बिना किसी झिझक के देखा जा सके, तो यह स्पाई थ्रिलर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि रिलीज के एक महीने बाद भी यह सीरीज प्राइम वीडियो की टॉप 3 लिस्ट में बनी हुई है।

सीरीज की कहानी

इस वेब सीरीज की कहानी भारत के एक खुफिया एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में चल रही जियोपॉलिटिकल साजिशों से निपटता नजर आता है। कहानी में चीन से जुड़ा एक महामारी वाला भटकाव, साथ ही एक खतरनाक ड्रग लॉर्ड और कॉन्ट्रैक्ट किलर विलेन भी शामिल है। घरेलू तनाव और अंतरराष्ट्रीय खतरे जब एक-दूसरे से टकराते हैं, तो कहानी और भी रोचक हो जाती है। भले ही इस सीजन को मिले-जुले रिव्यूज मिले हों, लेकिन दर्शकों की संख्या के मामले में यह काफी सफल रही है।

IMDb रेटिंग

अगर आपने अब तक यह सीरीज नहीं देखी है, तो इसे अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं। इसके पहले दो सीजन पहले ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुके हैं और अब तीसरा सीजन भी उसी तरह पसंद किया जा रहा है। यहां बात हो रही है मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की, जिसे IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है.

टॉप 3 में ट्रेंडिंग

‘द फैमिली मैन 3’ को 21 नवंबर को रिलीज किया गया था और अब इसे आए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। इसके बावजूद यह इस समय प्राइम वीडियो पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस सीजन में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के मशहूर किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि जयदीप अहलावत ने रुक्मा की भूमिका निभाई है। इस बार निम्रत कौर की एंट्री भी हुई है, जिन्हें दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कुल मिलाकर इस सीजन में 7 एपिसोड देखने को मिलते हैं।

स्टार कास्ट

सीरीज की कहानी और निर्देशन की कमान राज और डीके ने संभाली है। दमदार स्टारकास्ट में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और निम्रत कौर के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, शरद केलकर और दलीप ताहिल जैसे कलाकार भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने किरदारों से कहानी को मजबूती दी है।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 5 मिनट की वो हॉरर फिल्म, जिसे देख कांप गई थी अच्छे-अच्छों की रूह, कमज़ोर दिल वाले दूर ही रहें

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :