ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव पर दुनियाभर की बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में मौजूद हैं. दर्शक अक्सर ऐसी कहानियां देखना पसंद करते हैं जो उन्हें सस्पेंस में बांधे रखें और अंत तक सोचने पर मजबूर कर दें. अगर आपको भी ऐसी ही रहस्य, धोखा और ट्विस्ट भरी फिल्मों का शौक है, तो यह लिस्ट आपके लिए ही है. इसमें दृश्यम से लेकर कहानी तक कई शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं जो आपको सीट से उठने नहीं देंगी.
2002 में रिलीज हुई हमराज बॉलीवुड की एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं से सजी इस फिल्म में धोखे, रहस्य और बदले का रोमांच देखने को मिलता है. इसे आप प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर अंधाधुन एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है. फिल्म में इतने अप्रत्याशित ट्विस्ट्स हैं कि दर्शक अंत तक कहानी से जुड़े रहते हैं. यह फिल्म सस्पेंस और रोमांच से भरपूर है और दर्शकों को लगातार चौंकाती रहती है.
बॉबी देओल और काजोल की जोड़ी वाली गुप्त उन फिल्मों में से है, जिनका सस्पेंस क्लाइमेक्स तक बरकरार रहता है. फिल्म का हर मोड़ रहस्य से भरा है और इसे देखकर दर्शक दंग रह जाते हैं. अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी वाला सस्ता मोटोरोला फोन भारत में लॉन्च, फीचर्स देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे, जानिए कीमत
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की बदला एक दमदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में रहस्य, इमोशन और धोखे का अनोखा संगम देखने को मिलता है. अमिताभ और तापसी की शानदार परफॉर्मेंस ने इस फिल्म को खास बना दिया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
विद्या बालन की कहानी एक ऐसी मिस्ट्री थ्रिलर है, जो दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखती है. फिल्म का हर सीन कहानी को और पेचीदा बनाता है, और इसका इमोशनल टच इसे यादगार बनाता है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
अजय देवगन की दृश्यम भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन सस्पेंस फिल्मों में से एक है. इसकी कहानी इतनी दिलचस्प है कि अंत तक रहस्य बना रहता है और क्लाइमेक्स पर जाकर सारी गुत्थियां सुलझती हैं. यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime Season 3 का ट्रेलर आउट: ‘बड़ी दीदी’ हुमा कुरैशी का खौफनाक अवतार देख सिहर जाएगी आत्मा