Panchayat
जब पंचायत साल 2020 में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह सीरीज इतनी बड़ी हिट बन जाएगी। TVF के बैनर तले बनी यह सीरीज अपने साधारण लेकिन गहरे कहानी कहने के अंदाज, छोटे-छोटे लेकिन बेहद रियलिस्टिक किरदारों और गांव की जिंदगी को दर्शाने के तरीके की वजह से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है। इसमें अभिषेक त्रिपाठी की कहानी दिखाई गई है, जो शहर से गांव फुलेरा में सचिव की नौकरी करने पहुंचता है। आज पंचायत के चार सीज़न आ चुके हैं और हर सीज़न ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके अलावा सबसे दिलचस्प किरदार की बात करें तो वह बनराकस और उसकी टोली है, जो इस सीरीज को वाकई खास बना देती है। हालाँकि, आज हम आपको जिन 6 वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, वह आपको बनराकस को भूल जाने पर मजबूर कर देने वाली हैं, यह अपने आप में बेहद ही खास और शानदार हैं।
मुझे लगता है कि अगर आपको पंचायत वेब सीरीज पसंद है तो आपको इन 6 वेब सीरीज को भी अपनी वॉचलिस्ट में जरूर रखना चाहिए।
IMDb रेटिंग: 9.1/10
कहां देखें: सोनीलिव
गुल्लक एक मिडिल क्लास छोटे शहर के परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी को बेहद खूबसूरती से दिखाती है। इस सीरीज की खास बात यह है कि कहानी एक गुल्लक (पिगी बैंक) के नजरिए से सुनाई जाती है, जिसमें घर की यादें और किस्से सहेजे जाते हैं। इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर जैसे शानदार कलाकार हैं। सीरीज में परिवार के रिश्तों, प्यार और संघर्ष को बेहद भावुक और रियलिस्टिक तरीके से पेश किया गया है।
IMDb रेटिंग: 8.5/10
कहां देखें: ज़ी5
इस सीरीज में विपुल गोयल खुद ही लीड रोल में हैं और यह उनकी असल जिंदगी से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है। सीरीज एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मजेदार अंदाज में दिखाती है। इसमें अभिषेक बनर्जी और रसिका दुग्गल भी अहम किरदारों में नजर आते हैं। शो का सबसे बड़ा आकर्षण इसका यथार्थवादी हास्य और कहानी कहने का ईमानदार अंदाज है।
IMDb रेटिंग: 7.5/10
कहां देखें: प्राइम वीडियो
जाकिर खान द्वारा बनाई गई और अभिनीत यह सीरीज रोनी भैया की कहानी है, जो अपने मोहल्ले में इज्जत कमाने के लिए यह झूठ बोलता है कि उसका चाचा विधायक है। लेकिन यह छोटा सा झूठ धीरे-धीरे बड़े-बड़े मजेदार और हास्यास्पद हालात पैदा कर देता है। इस शो में कॉमेडी के साथ-साथ दोस्ती, परिवार और ख्वाब पूरे करने की जद्दोजहद को भी बखूबी दिखाया गया है।
IMDb रेटिंग: 8/10
कहां देखें: जियोहॉटस्टार
इस सीरीज में सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा जैसे अनुभवी कलाकार लीड रोल में हैं। कहानी एक ऐसे परिवार की है जो देहरादून में अपना खुद का घर बनाने का सपना देखता है। इस सफर में उन्हें कई चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सीरीज में हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशनल पलों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है।
IMDb रेटिंग: 8.5/10
कहां देखें: प्राइम वीडियो
यह सीरीज टीनेज लाइफ की मासूमियत और हलचल को बेहद ही असली अंदाज में पेश करती है। कहानी चार दोस्तों — ध्रुव, छवि, कबीर और सुशु — की है, जो स्कूल की लाइफ, पहली मोहब्बत और एग्जाम प्रेशर जैसी चीजों से जूझते हैं। शो की खासियत है इसका रिलेटेबल कंटेंट और किरदारों की नेचुरल एक्टिंग।
IMDb रेटिंग: 8.9/10
कहां देखें: प्राइम वीडियो
ये मेरी फैमिली आपको सीधे 90 के दशक की गर्मियों में ले जाएगी। पहले सीजन में कहानी 1998 में सेट है और हर्षु गुप्ता नाम के 12 साल के लड़के की नजरों से दिखाई गई है। विशेष बंसल द्वारा निभाया गया यह किरदार दर्शकों को उस दौर के छोटे-छोटे सुख-दुख और पारिवारिक पलों से जोड़ता है। बाद के सीजन में यह सीरीज 1994 के लखनऊ में सेट होती है और नए किरदारों के साथ आगे बढ़ती है।