6 एपिसोड की नई कॉमेडी ड्रामा सीरीज, देसी फैमिली ह्यूमर देख भूल जाएंगे सस्पेंस-थ्रिलर, IMDb पर मिली 8.2 रेटिंग

Updated on 16-Dec-2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने अब मनोरंजन की परिभाषा ही बदल कर रख दी है. पहले जहां दर्शक नई फिल्मों और कहानियों के लिए सिनेमाघरों में जाते थे, वहीं अब घर बैठे ओटीटी पर लेटेस्ट कंटेंट का आनंद लिया जा रहा है. इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर हर तरह के जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ रिलीज के साथ ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो जाती हैं. ऐसी ही एक वेब सीरीज इन दिनों नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के बीच खास चर्चा में है और नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.

नेटफ्लिक्स पर 12 दिसंबर को रिलीज हुई इस वेब सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं. रिलीज होते ही इस शो ने ओटीटी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और देखते ही देखते यह प्लेटफॉर्म की टॉप ट्रेंडिंग सीरीज बन गई.

कहानी क्या है

सीरीज की कहानी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी से तलाक लेने के प्रोसेस में है. उनके रिश्ते में दरार की सबसे बड़ी वजह यह है कि वह पिता बनना चाहता है, जबकि उसकी पत्नी इसके लिए तैयार नहीं होती. आखिरकार दोनों अलग हो जाते हैं. तलाक के बाद जिंदगी उसे ऐसी परिस्थितियों में डाल देती है, जहां उसके मन में सिंगल फादर बनने की ख्वाहिश जन्म लेती है. हालांकि यह राह आसान नहीं होती, क्योंकि वह खुद भी पूरी तरह जिम्मेदार इंसान नहीं है. कहानी इसी संघर्ष को दिखाती है कि क्या वह इस जिम्मेदारी को निभाने के काबिल बन पाता है या नहीं.

यह वेब सीरीज कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका वाली ‘सिंगल पापा’ है. इसमें गौरव नाम के किरदार की कहानी दिखाई गई है, जो अकेले पिता बनने की कोशिश करता है. इस सफर में उसे डायपर बदलने जैसी नई जिम्मेदारियों, रिश्तेदारों की नसीहतों और समाज के सामने खुद को साबित करने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. शो में देसी फैमिली ह्यूमर के साथ मॉडर्न पेरेंटहुड को बेहद सादगी और भावनात्मक अंदाज में पेश किया गया है, जो दर्शकों को आसानी से जोड़ लेता है.

सीरीज की कास्ट

सीरीज में कुणाल खेमू की कॉमिक टाइमिंग खास तौर पर प्रभावित करती है, वहीं इमोशनल सीन्स में भी उन्होंने दमदार एक्टिंग की है. उनके साथ प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा, आयशा रजा और नेहा धूपिया जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं, जो कहानी को और मजबूत बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले Samsung का शानदार तोहफा, कर दिया 3 दिन की स्पेशल सेल का ऐलान, मिलेंगे ढेरों एक्सक्लूसिव ऑफर्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :