क्राइम और सस्पेंस जॉनर की फिल्म और वेब सीरीज इन दिनों लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने लगी हैं। इसी कारण आज मैंने सोचा है कि आपको कॉमेडी वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में न बताकर आपको कुछ सस्पेंस से भरी फिल्मों के बारे में बताते हैं। इन फिल्मों का सस्पेंस आपको नसें ही फाड़ के रख देने वाला है। इन फिल्मों में क्राइम तो आपको देखने को मिलता ही है, हालांकि अंत तक आपको जो मज़ा आता है तो आप इन्हें देखकर जिस सोच में पड़ते हैं वह सबसे ज्यादा देखने लायक है। हमने 5 सबसे बेहतरीन वेब सीरीज और मूवीज की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में आपको जो मसाला मिलने वाला है उसे आपने अभी तक शायद ही देखा होगा, इस मनोरं के मसाले से आपका दिन बन जाने वाला है। हालांकि, ऐसा तभी होने वाला है जब आप इस जॉनर की फिल्म आदि देखते हैं।
आइए अब पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक सस्पेंस से भरी मूवीज शामिल हैं। मेरी राय में आपको अभी इन्हें देख डालना चाहिए। आप इन सभी फिल्मों को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। आइए इनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेते हैं।
अगर आप Arushi Murder Case के बारे में कुछ भी जानते हैं तो आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि यह कहानी उसी केस पर आधारित है। इस कहानी में हर मोड़ पर एक ऐसा नया ही मोड़ आता है कि आपका दिमाग कहीं न कहीं उलझ सा जाता है। इस कहानी में दिखाया गया है कि आखिर घटना के पास पुलिस क्या करती है और कैसे माँ-बाप को हिरासत में लिया जाता है। इस कहानी को आप Amazon Prime Video और ZEE5 पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी IMDb रेटिंग 7.5 है।
इस कहानी को भी आप बार बार देख सकते हैं, असल में इसमें एक पति के द्वारा अपनी पत्नी के ही मर्डर की प्लानिंग की जाती है। इसके बाद इस कहानी में जो जो होता है आपको अपनी सीट से बांध कर रख देने वाला है। यह सस्पेंस से भरी फिल्म आपके दिमाग को हिला कर रख देने वाली है। इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी IMDb रेटिंग 6.6है।
इस कहानी में आपको भ्रष्टाचार और शोषण आदि से लेकर हमारे देश की लोकतान्त्रिक प्रणाली को बारीकी से दिखाया गया है। आप इसे एक बेहतरीन पॉलिटिकल थ्रिलर भी कह सकते हैं। इस कहानी में आपको देखने को मिलता है कि दुनिया में कोई भी संत नहीं है। सभी कहीं न कहीं कुछ न कुछ गलत कर रहा हैं और राजनीति करने वाले तो किस हद तक जा चुके हैं, यह इस कहानी का मूल है। आपको इस कहानी को देखने के लिए Amazon Prime Video पर जाना होगा। इसकी IMDb रेटिंग को देखा तो यह 7.2 है।
इस कहानी में आपको एक रहस्यमयी मर्डर देखने को मिलने वाला है। हालांकि, यह मर्डर होता क्यों है, कौन करता है आदि आदि सवाल आपके सामने इस फिल्म को देखने के दौरान की बार आने वाला है। इसके साथ साथ यह कहानी आपको अपने एक एक सीन के साथ अपनी सीट से मानो जैसे बेल्ट के साथ बांध देने वाली है। आपको यह फिल्म देखने के लिए JioHotstar पर जाना होगा। इसके अलावा इस Film की IMDb रेटिंग 6.9 है।
यह फिल्म भी एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है जिसमेन पुलिस और गैंगस्टर के बीच की आँख मिचौली को देखा जा सकता है। यह फिल्म भी एक दमदार फिल्म है, जिससे आप कहीं न कहीं बंधे रहने वाले हैं। इस फिल्म को देखकर भी आप अपनी सीट से शायद ही उठने वाले हैं। आप इस फिल्म को Amazon Prime Video और JioHotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी IMDb रेटिंग 6.6 है।