3 south Indian movies better than maharaja to watch on OTT with 8 IMDb rating
महाराजा तमिल फिल्म इंडस्ट्री में इस साल की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित मूवीज होने के साथ साथ सबसे ज्यादा वाहवाही बटोरने वाली फिल्म बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर भी जानी जाती है। इस फिल्म का निर्देशन नितिलन सामीनाथन की ओर से किया गया है, यह इनकी दूसरी फिल्म है, इसके अलावा मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति की बेहतरीन 50वीं फिल्म के तौर पर प्रसिद्द होने के साथ साथ सबसे दमदार और सबसे बेहतरीन फिल्म के तौर पर भी जानी जाती है, इसका सस्पेंस देखकर तो एक बार को सस्पेंस को भी डर लगने लग जाए। फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका सस्पेंस है, इसके अलावा इसकी नॉन-लीनियर कहानी भी सबको चौंका डालती है, इसके अलावा इस फिल्म में थ्रिल तो ऐसा है कि आपके शरीर में सिहरन पैदा कर सकता है।
महाराजा की कहानी में डस्टबिन सबसे जरुरी चीज़ के तौर पर देखा जा सकता है, इसे आप इस फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट भी मान सकते हैं, असल में कहानी इसी एक चीज़ के इर्द गिर्द घुमती है, शुरुआत में तो आप भी सोचने पर मजबूर हो जाने वाले है कि आखिर डस्टबिन का इस फिल्म में इतनी बार क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है, असल में पूरी की पूरी कहानी इसी पर टिकी है। कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है, आप भी इसमें खोते चले जाते हैं, यकीन मानिए कि अगर आप इस फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं तो आप इस फिल्म के मुरीद हो जाने वाले हैं और स्क्रीन से एक पल के लिए भी अपनी नजरें नहीं हटा पायेंगे. इसका सस्पेंस आपको अपने साथ हर सीन में बांधे रखता है।
फिल्म फिलहाल कुछ जाने माने ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं, इस प्लेटफार्म पर आप इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
महाराजा को IMDb पर 8.4/10 की जबरदस्त रेटिंग दी गई है, इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह फिल्म किस तरह की फिल्म होगी, इसके सस्पेंस की चर्चा तो खबरों की सुर्खियाँ रही हैं।
यह फिल्म एक आम आदमी की ज़िन्दगी में अचानक ही आये एक ट्विस्ट को दिखाती है। जैसे कि मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ कि इस फिल्म की कहानी एक डस्टबिन के गुम होने से शुरू होती है, हालाँकि, जैसे कैसे कहानी आगे बढ़ती है तो फ्लैशबैक आपको चौंकाकर रख देता है, इसके अलावा यह कहानी वर्तमान में भी उतनी ही चलती रहती है, जितनी यह फ़्लैशबैक में चलती है, इसी दौरान इतने गजब के रहस्य सामने आते हैं, जो आपकी नींद उड़ाने के लिए काफी हैं। फिल्म में एक बच्ची और उसके पिता के प्रेम को एक अलग ही तरीके से दिखाया गया है, आपको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए। आप चाहे जो भी जॉनर की फिल्म देखना पसंद करते हों, आप Maharaja को देखने के बाद अपने जॉनर को बदल देने वाले हैं।
विजय सेतुपति, अनुपमा परामेश्वरन, भास्कर, नटराजन, अविनाश आदि अभिनेता आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म का निर्देशन नितिलन सामीनाथन ने किया है।
आइये अब Maharaja को टक्कर देने वाली सबसे दमदार 3 साउथ की फिल्मों पर एक नजर डालते हैं. यहाँ हमने इन फिल्म्स की कहानी से लेकर कास्ट और IMDb रेटिंग को भी शामिल किया है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 7.9/10
इस फिल्म का निर्देशन भी नितिलन सामीनाथन ने किया है और यह उनकी पहली फिल्म भी है, यह कहानी एक बन्दर वाले काले बैग के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी फ्लैशबैक और वर्तमान को जोड़ती है, और आखिर तक आते-आते क्लाइमेक्स में जबरदस्त डार्क ट्विस्ट दिखाती है। इस कहानी में आपको बाप-बेटे के रिश्ते और क्राइम की असल दुनिया के दर्शन होने वाले हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Viddeo
IMDb रेटिंग: 7.3/10
शाही कबीर के निर्देशन में बनी इस मलयालम थ्रिलर की सबसे खास बात उसका लोकेशन-बेस्ड, स्लो बर्न टेंशन और क्लाइमेक्स में दिखाई देने वाला ड्यूल ट्विस्ट हैं। इस कहानी में एक आदमी को कानून अपने हाथ में लेने की मजबूरी दिखती है, इसके बाद जो होता है आपको इस कहानी में देखने को मिलने वाला है, यह कहानी भी आपको डराकर रख देने वाली है।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb रेटिंग: 7.7/10
इस कहानी में एक पुलिसवाले की हत्या हो जाती है, इसके बाद इस केस को इसी मरने वाले का जुड़वा भाई करता है। कहानी फ्लैशबैक, वर्तमान और कई अन्य ऐंगल्स को बुनकर बनाई गई है, इसमें आपको ट्विस्ट के साथ साथ बेहद गहरे डायलॉग भी देखने को मिलने वाले है। इस फिल्म में एक लोकेशन में रहकर इमोशनल, डार्क और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो इस कहानी Maharaja जैसे बेहतरीन बना देते हैं।
यहाँ बताई गई सभी फिल्म एक से बढ़कर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं, इनमें शुरू से एंड तक ट्विस्ट, नॉन-लीनियर स्क्रीनप्ले और अलग अलग किरदारों का सबसे बेहतरीन अभिनय देखने को मिलता है। अगर आप सुपरहिट सस्पेंस, धांसू क्लाइमेक्स और क्राइम जॉनर को एक साथ देखना चाहते हैं तो आपको साउथ की सबसे बेहतरीन तीन फिल्मों को जरुर देख लेना चाहिए!