OTT प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते नई फिल्मों और वेब सीरीज़ की भरमार रहती है। अलग-अलग जॉनर में बनने वाली ये फिल्में दर्शकों को अपना पसंदीदा कॉन्टेन्ट चुनने की आज़ादी देती हैं। चाहे सफर के दौरान मनोरंजन चाहिए हो या वीकेंड पर कुछ नया देखना हो—हर किसी के लिए कुछ न कुछ मौजूद होता है। किसी को रोमांटिक कहानी भाती है, तो कोई थ्रिलर या एक्शन का शौकीन होता है। लेकिन एक खास वर्ग ऐसा भी है जिसे डरावनी कहानियों का जुनून होता है। ऐसे ही दर्शकों के लिए हम लाए हैं एक जबरदस्त हॉरर फिल्म की जानकारी, जो आपको हिला कर रख देगी।
हम बात कर रहे हैं साल 2022 में आई Talk to Me फिल्म की। यह एक ऑस्ट्रेलियाई हॉरर फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में शानदार रिस्पॉन्स मिला था और बाद में ओटीटी पर भी खूब देखा गया। इस फिल्म का निर्देशन डैनी फिलिप्पो और माइकल फिलिप्पो ने किया है। इसमें सोफी वाइल्ड, जो एलेक्स, मिरांडा ओटो, ओटिस डेंज और एलेक्जेंडर जेंसन जैसे शानदार कलाकार नजर आते हैं, जिनकी एक्टिंग ने दर्शकों को कहानी में पूरी तरह डुबो दिया।
यह भी पढ़ें: Panchayat को मिल गई आमने-सामने की टक्कर? गांव की ये नई कहानी नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड! बढ़ता जा रहा फैनबेस
फिल्म की शुरुआत कुछ दोस्तों के एक ग्रुप से होती है, जो मस्ती में एक रहस्यमयी खेल खेलते हैं। इस खेल में एक अजीबोगरीब हाथ की मूर्ति के ज़रिए आत्माओं से संपर्क बनाया जाता है। शुरुआत में सबकुछ मनोरंजक लगता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल गंभीर रूप लेने लगता है, डर का माहौल गहरा होने लगता है। कहानी में एक खतरनाक मोड़ तब आता है जब एक दुष्ट आत्मा इन दोस्तों में से एक के शरीर में प्रवेश कर लेती है और सब कुछ बर्बाद होने लगता है।
फिल्म में सस्पेंस और हॉरर का जबरदस्त मिश्रण है, जो दर्शकों को आखिरी सीन तक बांधे रखता है। हर सीन में तनाव और डर का ऐसा असर है कि कई बार रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
विकिपीडिया के अनुसार, Talk to Me का निर्माण लगभग $4.5 मिलियन (करीब 37 करोड़ रुपये) के बजट में हुआ था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब $26 मिलियन (लगभग 213 करोड़ रुपये) की कमाई की थी। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता और कॉन्टेन्ट की दमदारी को दर्शाती है। हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए यह फिल्म एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
अगर आप भी कुछ हटके और डरावना देखना चाहते हैं, तो Talk to Me को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखा जा सकता है। इसकी कहानी, निर्देशन और भयावह सीन आपके मन में गहरी छाप छोड़ते हैं और लंबे समय तक याद रहते हैं।
यह भी पढ़ें: किफायती वॉटरप्रूफ फोन पर लगी बंपर सेल, इस जगह मिल रहा बेहद सस्ता, स्टॉक खत्म होने से पहले कर दें बुक