कई बार कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो रिलीज के समय भले ही बड़ी हाइप न बना पाएं या बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई न करें, लेकिन अपनी कहानी, अभिनय और निर्देशन के दम पर दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. अगस्त महीने में आई एक ऐसी ही फिल्म इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही है. अगर आपको हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का पसंद है, तो यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए. यह फिल्म है साउथ सिनेमा की हॉरर कॉमेडी हाउसमेट्स, जिसे IMDb पर 8 की शानदार रेटिंग मिली है, जो हिंदी सिनेमा की लोकप्रिया हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ से भी ज्यादा है.
टी. राजा वेल के निर्देशन में बनी हाउसमेट्स लगभग 2 घंटे 9 मिनट की फैंटेसी, हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, जो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी है.
फिल्म में आरशा चांदनी बैजू, काली वेंकट, दर्शन, विनोदिनी वैद्यनाथन और मास्टर हेनरिक जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आते हैं. कहानी कार्तिक (दर्शन) और अनु (आरशा चांदनी बैजू) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हाल ही में एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होते हैं. वहां अजीब घटनाएं शुरू होती हैं, जिससे उन्हें लगता है कि घर में कोई आत्मा रहती है. लेकिन जब असली राज सामने आता है, तो वो डराने के बजाय दंग कर देने वाला होता है. फिल्म में हॉरर और कॉमेडी के साथ-साथ साइंस-फिक्शन का टच भी देखने को मिलता है, जो इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाता है.
अगर आप पुरानी टेम्पलेट वाली भूतिया फिल्मों से बोर हो चुके हैं और कुछ नया देखने के मूड में हैं, तो हाउसमेट्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने इस फिल्म की खूब तारीफ की है. यह फिल्म फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है और IMDb पर 8 रेटिंग हासिल कर चुकी है, जिससे यह इस साल की टॉप-रेटेड फिल्मों में शामिल हो गई है.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर पार्टनर के साथ बैठकर देखें ये वाली बॉलीवुड फिल्में, खुश हो जाएगी तबीयत