2 घंटे 5 मिनट की सबसे डरावनी फिल्म, हर पल बना रहता है खौफ का माहौल, IMDb रेटिंग 8.6

Updated on 13-Oct-2025

आजकल दर्शकों में हॉरर फिल्मों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. डर और रहस्य से भरी कहानियां दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखती हैं. इसी बीच एक नई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म जल्द ही ओटीटी पर धमाका करने वाली है, जिसे देखकर आपको डर और रोमांच दोनों मिलेंगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि आजकल हॉरर कंटेंट का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसी वजह से फिल्म मेकर्स अब इस जॉनर पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. अगर आप भी कुछ रोमांचक देखने की सोच रहे हैं, तो यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए.

बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरन की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘किष्किंधापुरी’ 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. कहानी से लेकर इसके किरदार तक, हर पहलू दर्शकों को बांधे रखने वाला है. एक बार फिल्म शुरू करने के बाद इसे बीच में रोकना मुश्किल हो जाएगा.

क्या है कहानी

फिल्म की कहानी राघव और उसकी गर्लफ्रेंड मैथिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक घोस्ट टूर कंपनी में काम करते हैं. ये लोग पर्यटकों को भूतिया जगहों की सैर करवाते हैं, लेकिन एक टूर के दौरान उनकी यह जर्नी एक खौफनाक मोड़ ले लेती है. कहानी में सस्पेंस तब बढ़ता है जब यह जोड़ी एक ऐसे रहस्यमय गांव किष्किंधापुरी पहुंचती है, जहां सुवर्ण माया नाम का एक वीरान रेडियो स्टेशन है. बताया जाता है कि वहां एक भयानक हत्या हुई थी, और इसके बाद स्टेशन के मालिकों की भी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Drishyam-Maharaja की बाप हैं साउथ की 5 सस्पेंस थ्रिलर.. क्लाइमैक्स हिला देगा दिमाग, हर मिनट नया ट्विस्ट

इन घटनाओं से प्रभावित होकर राघव अपनी टीम के साथ उसी रेडियो स्टेशन को अपने अगले हॉरर टूर का हिस्सा बनाता है. लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चलता है कि वह जगह सील की जा चुकी है और आसपास अजीबोगरीब रस्में हो रही हैं. चेतावनी मिलने के बावजूद राघव और उसकी टीम सील तोड़कर अंदर घुस जाते हैं, और अनजाने में एक आत्मा को अपने साथ ले आते हैं. इसके बाद शुरू होती है डर, रहस्य और जिंदा रहने की जद्दोजहद से भरी एक रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी.

फिल्म की कास्ट

फिल्म में बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरन के अलावा सैंडी मास्टर, तनिकेला भरानी, हाइपर आदी, श्रीकांत अयंगर, मकरंद देशपांडे, प्रेमा और कई अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म को कौशिक पेगल्लापति ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि साहू गरपति इसके निर्माता हैं.

कहां देखें

‘किष्किंधापुरी’ का डिजिटल प्रीमियर 17 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजे ZEE5 पर किया जाएगा. रेटिंग की बात करें तो IMDb ने इसे 8.6 की जबरदस्त रेटिंग दी है. वहीं जहां तक रनटाइम की बात है तो यह फिल्म 2 घंटे और 5 मिनट लंबी है.

यह भी पढ़ें: Flipkart Diwali Sale: Google Pixel 9 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, कौड़ियों के दाम मिल रहा महंगा फोन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :