ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने आज के समय में मनोरंजन का तरीका पूरी तरह बदल दिया है. हर हफ्ते नई फिल्मों की एंट्री के साथ ट्रेंडिंग लिस्ट भी तेजी से अपडेट होती रहती है. इसी बीच अमेजन प्राइम वीडियो पर साल 2025 की एक फिल्म जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है, जो शुरू होते ही दर्शकों को अपनी पकड़ में ले लेती है. यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘थामा’ है.
यह 2025 में रिलीज हुई एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आते हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फीमेल लीड के तौर पर दिखाई देती हैं. इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल राम और फैसल मलिक भी कहानी के अहम किरदार निभाते हुए नजर आते हैं.
फिल्म की कहानी जर्नलिस्ट आलोक गोयल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार आयुष्मान खुराना ने निभाया है. आलोक अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग के लिए जाता है, जहां अचानक एक भालू उस पर हमला कर देता है. इसी दौरान ताड़का नाम की लड़की उसकी जान बचाती है, जिसका रोल रश्मिका मंदाना ने किया है. भालू के हमले से तो आलोक बच जाता है, लेकिन इसके बाद वह बेतालों की रहस्यमयी दुनिया में उलझ जाता है.
फिल्म में दिखाया गया है कि बेताल एक अलग प्रजाति के लोग होते हैं, जो जानवरों का खून पीते हैं. हालांकि, सैकड़ों साल पहले वे इंसानों का खून भी पीते थे. बेतालों की यह दुनिया आम इंसानों से पूरी तरह छुपी हुई है और कोई भी इसके बारे में नहीं जानता. इसी दौरान आलोक और ताड़का के बीच प्यार पनपने लगता है, लेकिन जब आलोक को बेतालों की सच्चाई का पता चलता है, तो वह पूरी तरह से हैरान रह जाता है.
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन की भूमिका निभाई है. वह यक्षासन के खतरनाक किरदार में दिखाई देते हैं. फिल्म के क्लाइमैक्स में आलोक और यक्षासन के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है. अंत में कहानी इस तरह खत्म होती है कि दर्शकों को इसके सीक्वल का साफ संकेत मिल जाता है.
आयुष्मान खुराना की यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन अब ओटीटी पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद ‘थामा’ ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है.
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ इस समय प्राइम वीडियो की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो चुकी है. दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गई है. अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने 169 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसके चलते इसे एवरेज कैटेगरी में रखा गया. वहीं, आईएमडीबी पर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को 10 में से 6 की रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म! हो गया अजय देवगन स्टारर Drishyam 3 की रिलीज़ डेट का ऐलान, देखें टीज़र