सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों का एक अलग ही मजा होता है, और साउथ इंडियन सिनेमा इस जॉनर में लगातार कमाल कर रहा है. आज जिस फिल्म की चर्चा हम कर रहे हैं, उसने अपनी गहरी कहानी, इंटेंस ड्रामा और रोमांच से भरपूर स्क्रीनप्ले के दम पर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. यह फिल्म जून 2023 में थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी और बाद में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई, जहां इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म का नाम है ‘Por Thozhil’, जिसने रिलीज़ के साथ ही सुपरहिट का खिताब हासिल किया और समीक्षकों से भी जमकर तारीफें बटोरीं. IMDb पर इसे 8 की शानदार रेटिंग मिली है और इसे साउथ की टॉप क्राइम थ्रिलर फिल्मों में गिना जाता है.
‘Por Thozhil’ की कहानी दो पुलिस अधिकारियों पर आधारित है, एक सीनियर इंस्पेक्टर लैलन, और दूसरा नया लेकिन इंटेलिजेंट अफसर प्रवीण. दोनों को मिलकर एक सीरियल किलर के केस की जांच करनी होती है. प्रवीण थोड़ा झिझकने वाला और नियमों पर चलने वाला इंस्पेक्टर है, जबकि लैलन का स्वभाव सख्त और प्रैक्टिकल है. दोनों की सोच और तरीकों में जमीन-आसमान का फर्क होता है, लेकिन जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है, उन्हें साथ मिलकर रहस्यों की परतें खोलनी पड़ती हैं. कहानी हर मोड़ पर सस्पेंस बनाए रखती है और क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते ऐसे चौंकाने वाले ट्विस्ट सामने आते हैं, जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती.
यह भी पढ़ें: देखते ही बन जाएंगे फैन, ये 4 अंडररेटेड कॉमेडी सीरीज हैं मस्ट-वॉच, सब की सब एक ही ओटीटी पर मौजूद
फिल्म में R. सारथकुमार और अशोक सेलवन ने अपने दमदार अभिनय से गहरी छाप छोड़ी है. वहीं, निखिला विमल, Nizhalgal Ravi और अन्य कलाकारों ने भी अपनी भूमिकाओं से कहानी को और दमदार बनाया है. इस फिल्म का निर्देशन वेल्स जगरनाथन ने किया है, जो उनकी डेब्यू फिल्म थी. हालांकि यह उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन जिस तरह उन्होंने कहानी, थ्रिल और इमोशंस का संतुलन बनाए रखा, वह बेहद प्रभावशाली है.
यह सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि इंसानी दिमाग की गहराइयों और अपराधी की मानसिकता को बखूबी दर्शाने वाली फिल्म है. इसका सबसे बड़ा आकर्षण इसका मजबूत स्क्रीनप्ले और गहराई से गढ़े गए किरदार हैं. फिल्म की कहानी दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखती है और हर सीक्वेंस में उत्सुकता और सस्पेंस को बढ़ाती जाती है. यही कारण है कि इसे हाल के वर्षों की बेस्ट साउथ थ्रिलर फिल्मों में शामिल किया गया है.
अगर आपने अभी तक ‘Por Thozhil’ नहीं देखी है, तो यह SonyLIV पर उपलब्ध है। फिल्म को तमिल के साथ-साथ हिंदी डब में भी देखा जा सकता है. अगर आप थ्रिलर और इन्वेस्टिगेशन जॉनर की फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए जरूर देखने लायक है. इसका क्लाइमैक्स आपको ज़रूर हैरान कर देगा और फिल्म खत्म होने के बाद भी यह कहानी आपके दिमाग में लंबे समय तक बनी रहेगी.