साउथ फिल्म इंडस्ट्री अपनी अलग और दमदार कहानियों के लिए हमेशा चर्चा में रहती है. यहां की फिल्मों में चाहे रोमांस हो, एक्शन या फिर सस्पेंस और थ्रिल, हर जॉनर में ये दर्शकों को सीट से बांधे रखती हैं. अगर आप भी इस वीकेंड घर बैठे कोई ऐसी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं जिसमें रहस्य और रोमांच का तगड़ा मेल हो, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक शानदार मूवी की जानकारी.
इस फिल्म का सस्पेंस इतना गहरा है कि आपको दृश्यम की याद जरूर आएगी, लेकिन इसका क्लाइमैक्स उससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाला साबित होता है. चलिए इस फिल्म का नाम, कहानी, ओटीटी प्लेटफॉर्म और IMDb रेटिंग के बारे में जानते हैं.
हम बात कर रहे हैं मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ की, जो नवंबर 2024 में रिलीज हुई थी. एमसी जितिन द्वारा निर्देशित यह फिल्म करीब 2 घंटे 23 मिनट लंबी है और इसमें बासिल जोसेफ, नाजरिया नजीम और अपर्णा राम मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. खास बात यह है कि बिना किसी बड़े प्रमोशनल कैंपेन के भी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का लगभग चार गुना कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया.
कहानी प्रिया नाम की एक गृहिणी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति और बच्चे के साथ सुखी जीवन बिता रही होती है. तभी उनकी कॉलोनी में मैनुअल और उसकी मां ग्रेस आकर बसते हैं, और तभी से प्रिया की जिंदगी में अनपेक्षित घटनाएं घटने लगती हैं. इंटरवल के बाद कहानी पूरी तरह पलट जाती है और क्लाइमैक्स में ऐसा राज सामने आता है जो दर्शकों को सुन्न कर देता है.
अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ फिलहाल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. IMDb पर इसे 7.8 की दमदार रेटिंग मिली है, जो इसके शानदार कंटेंट का सबूत है.
यह भी पढ़ें: Samsung के मुड़ने वाले फोन के दाम में भारी भरकम कटौती, एक झटके में 40 हजार रुपये सस्ता हो गया फोन