सस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा वाली फिल्में तो आपने कई देखी होंगी, लेकिन आज हम जिस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं उसने अपनी अनोखी कहानी, थ्रिल और क्लाइमैक्स से दर्शकों को दंग कर दिया था. यह एक हिंदी फिल्म है जो अक्टूबर 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और बाद में नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध हुई. यह फिल्म रिलीज़ होते ही चर्चा का विषय बन गई और दर्शकों ने इसे खूब सराहा. इसकी कहानी, स्टारकास्ट की चर्चा और म्यूजिक लंबे समय तक लोगों की जुबान पर चढ़ा रहा.
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है जो एक पियानोवादक की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. अंधा होने का दिखावा करने वाला आकाश जब एक हत्या का गवाह बन जाता है तो उसकी ज़िंदगी में ऐसा उलझाव शुरू होता है कि हर मोड़ पर सस्पेंस और सरप्राइज़ मिलता है. कहानी में तब और ट्विस्ट आते हैं जब आकाश का सामना एक चालाक और खतरनाक महिला से होता है, जो अपनी हरकतों से उसकी ज़िंदगी को मौत के खेल में बदल देती है. फिल्म का क्लाइमैक्स इतना अप्रत्याशित है कि इसे देखने के बाद दर्शक लंबे समय तक सोच में डूबे रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Vivo V40e की कीमत धड़ाम! Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रही 7 हजार की तगड़ी छूट, देखें डील
फिल्म की कहानी देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम ‘अंधाधुन’ की बात कर रहे हैं. कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे जैसे दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसके चौंकाने वाले कॉन्सेप्ट ने इसे भारतीय सिनेमा की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में शामिल कर दिया है.
‘अंधाधुन’ ने अपने अनोखे ट्विस्ट और कसी हुई कहानी की वजह से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. आयुष्मान खुराना की शानदार परफॉर्मेंस, तब्बू का ग्रे शेड वाला किरदार और राधिका आप्टे की सादगी भरी अदाकारी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है. खासकर श्रीराम राघवन का निर्देशन और फिल्म का टाइट स्क्रीनप्ले इसे बाकी थ्रिलर फिल्मों से अलग बनाता है.
अगर आपने अब तक ‘अंधाधुन’ नहीं देखी है तो यह नेटफ्लिक्स पर हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको हैरान कर देगा और कहानी आपके दिमाग में लंबे समय तक घूमती रहेगी. यही वजह है कि इसे लोग बार-बार देखने लायक मानते हैं. इस फिल्म को IMDb पर 8.2 की शानदार रेटिंग मिली है और इसका रनटाइम 2 घंटे और 18 मिनट है.