‘दृश्यम’ की भी ‘बाप’ है 2 घंटे 15 मिनट की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, पूरे शहर में फैली दहशत, IMDb रेटिंग इतनी

Updated on 20-Nov-2025

साउथ इंडस्ट्री अपनी दमदार कहानियों, बेहतरीन निर्देशन और जबरदस्त एक्टिंग की वजह से हमेशा दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती है. कई फिल्में इतनी दमदार होती हैं कि लोग उन्हें लंबे समय तक याद रखते हैं. इसी कड़ी में इस साल ओटीटी पर आई एक थ्रिलर फिल्म ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इसमें लीड रोल निभा रहे नवीन चंद्रा की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सराहा है. आइए इस फिल्म के बारे में और डिटेल में जानते हैं.

थ्रिल और सस्पेंस से भरी कहानी

यह साउथ थ्रिलर एक खतरनाक साइको सीरियल किलर की दास्तान है, जो शहर को दहशत में डूबो देता है. लगातार हो रही क्रूर हत्याओं ने पुलिस को भी उलझा दिया है. जब कई कोशिशों के बावजूद कातिल तक पहुंचना संभव नहीं हो पाता, तभी एक नया पुलिस ऑफिसर जांच की बागडोर संभालता है और किसी भी कीमत पर अपराधी को पकड़ने की ठान लेता है. फिल्म का हर दृश्य तनाव और रहस्य से भरा हुआ है, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखता है.

जून में हुई थी रिलीज

इस रोमांचक सस्पेंस-थ्रिलर का नाम ‘इलेवन’ है, जिसे लोकेश एंजेल्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म जून महीने में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई और रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई. कहानी में आने वाले अप्रत्याशित मोड़ लगातार दर्शकों को हैरान करते रहते हैं.

IMDb पर धांसू रेटिंग

दर्शकों की तारीफ के साथ-साथ IMDb पर भी ‘इलेवन’ ने 7.5 की प्रभावशाली रेटिंग हासिल की है. यह स्कोर साफ तौर पर बताता है कि फिल्म कंटेंट और क्वालिटी दोनों ही स्तरों पर शानदार साबित हुई है.

सोशल मीडिया पर खूब चर्चा

रिलीज के समय ‘इलेवन’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब चर्चा में रही. दर्शकों ने इसे “मस्ट वॉच” का दर्जा दिया और कई लोगों ने इसे अब तक की सबसे बेहतरीन साउथ थ्रिलर्स में से एक बताया. फिल्म का ट्रेलर, प्लॉट और खासतौर पर इसका क्लाइमैक्स लोगों को बेहद पसंद आया. अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस वाली फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘इलेवन’ आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: हिंदी में कब और कहां देखें ऋषभ शेट्टी स्टारर एक्शन-थ्रिलर, जानें कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :