2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म में मिलेगा सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़, क्लाइमैक्स देख भूल जाएंगे ‘महाराजा’

Updated on 30-Dec-2025

सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस के मेल वाली फिल्मों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो अपनी कहानी और अंत की वजह से दर्शकों के दिलो-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ जाती हैं. आज जिस हिंदी फिल्म की चर्चा हो रही है, उसने रिलीज़ के साथ ही दर्शकों को चौंका दिया था. जुलाई 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई यह फिल्म देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गई. इसकी अनोखी कहानी, मजबूत कलाकारों और यादगार म्यूजिक ने इसे लंबे समय तक लोकप्रिय बनाए रखा.

कहानी कैसी है

अगर कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक शादीशुदा कपल की ज़िंदगी और उससे जुड़ी एक रहस्यमयी हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. रानी और ऋषु की अरेंज मैरिज से कहानी की शुरुआत होती है, लेकिन शादी के बाद दोनों की ज़िंदगी बिल्कुल साधारण नहीं रहती. रिश्ते में बढ़ती खटास के बीच रानी की मुलाकात नील से होती है, और यहीं से कहानी एक नया मोड़ ले लेती है. हालात तब और उलझ जाते हैं जब एक मर्डर केस सामने आता है और हर किरदार पर शक गहराने लगता है. फिल्म का अंत ऐसा है जो दर्शकों को देर तक सोचने पर मजबूर कर देता है.

स्टार कास्ट

इतनी जानकारी के बाद आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात हो रही है फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की. इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिकाओं में नज़र आते हैं. इनके अलावा आशीष वर्मा और अदिति चौहान ने भी अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है, जबकि इसकी कहानी और पटकथा कनिका ढिल्लों ने लिखी है, जो इसे खास बनाती है.

‘हसीन दिलरुबा’ अपने अप्रत्याशित ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे बड़ी सफलता मिली. तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की दमदार परफॉर्मेंस, हर्षवर्धन राणे की प्रभावशाली मौजूदगी और कनिका ढिल्लों की दिलचस्प लेखनी इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी मानी जाती है. सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा का संतुलन इसे बाकी थ्रिलर फिल्मों से अलग पहचान देता है.

कहां देखें

अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो ‘हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर हिंदी सहित कई भाषाओं में स्ट्रीम की जा सकती है. इसका क्लाइमैक्स दर्शकों को चौंकाने की पूरी क्षमता रखता है और कहानी लंबे समय तक याद रहती है, इसलिए कई लोग इसे दोबारा देखने लायक मानते हैं. फिल्म को IMDb पर 6.9 की रेटिंग मिली है और इसका कुल रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट का है.

यह भी पढ़ें: धुरंधर देखने के बाद आप भी हो गए हैं ‘Spy-Thriller’ के फैन? तो ज़रूर देखें साउथ की ये 5 फिल्में

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :