एक इंजेक्शन और पलक झपकते ही लड़कियां पड़ जाती हैं काली.. बेहद खतरनाक है साउथ की ये लेटेस्ट सस्पेंस थ्रिलर, पहले 10 मिनट में ही भूल जायेंगे ‘महाराजा-दृश्यम’, IMDb रेटिंग भी जबरदस्त

Updated on 01-Sep-2025

अगर आपको रहस्यमयी, इमोशनल और दिमाग को घुमा देने वाली क्राइम थ्रिलर पसंद है, तो ‘Maargan’ 2025 आपके लिए महाराजा और दृश्यम के बाद एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। यहाँ आप इस फिल्म के बारे में सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त करने वाले हैं, हम आपको फिल्म की कहानी, कास्ट से लेकर स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म आदि की भी जानकारी देने वाले हैं। इसके अलावा हम आपको इस फिल्म की IMDb रेटिंग आदि के बारे में भी जानकारी देंगे, इससे आपको Maargan 2025 मूवी के बारे में एक ही जगह पर सभी डिटेल्स मिल जाने वाली हैं। आइये शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर यह फिल्म आपके लिए कैसी हो सकती है। इसे देखकर आप दृश्यम और महाराजा जैसे फिल्मों को भूल जाने वाले हैं यह तो तय है।

क्या है Maargan 2025 की कहानी?

Maargan एक हाई-वोल्टेज क्राइम थ्रिलर है, जिसमें आप मुंबई के अनुभवी पुलिस अफसर ध्रुव (विजय एंटनी) को देख सकते हैं जो अपनी बेटी की हत्या के बाद एक केस की तहकीकात के लिए अपने अधिकारियों से पूछता है, हालाँकि, इसके लिए उसे मना कर दिया जाता है लेकिन अनधिकृत तौर पर वह इस केस की जांच करता है। इस कहानी में देखा जा सकता है कि वह कुछ युवतियों की सिलसिलेवार हत्याओं की जांचा करता है, जिन्हें एक सीरियल किलर की और से एक तरह के जहर से मारा जा रहा है, इस जहर को बॉडी में डालने के साथ ही लड़कियां काली पड़ जाती हैं।

इस जहर को ‘बर्निंग ड्रग’ के तौर पर इस फिल्म में दिखाया गया है। पुलिस की जांच में कुछ समय के बाद एक लड़का भी जुड़ जाता है जो अपनी कुछ अलौकिक शक्तियों के माध्यम से केस को सुलझाने में मदद करता है।

कहानी में सबसे बड़े सस्पेंस और ट्विस्ट जो दृश्यम और महाराजा की याद दिलाते हैं!

Maargan फिल्म की सबसे बड़ी ताकत को देखा जाये तो इसे आप एक बेहतरीन सस्पेंसफुल मोड़, नॉन-लीनियर नैरेटिव और बार-बार बदलते फोकस के तौर पर देख सकते हैं। डायरेक्टर Leo John Paul ने हर क्लू को बहुत बारीकी से कहानी में पिरोया है, हालाँकि कहानी शुरू से ही दमदार सस्पेंस और थ्रिल को साथ लिए चलती है, लेकिन लास्ट के कच्छ मिनट तो कहानी एक नया ही रूप लेती है. इसी कारण आपको दृश्यम और महाराजा जैसी फ़िल्में याद आ जाती हैं।
फिल्म का क्लाइमेक्स सबसे जबरदस्त है, कहानी अचानक ही एक ऐसा मोड़ ले लेती है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होता है। इसी कारण इसे आप एक दमदार सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर देख सकते हैं. फिल्म देखकर आप मेरी राय में दृश्यम और महाराजा जैसी फिल्मों का सस्पेंस भूल जाने वाले हैं।

OTT पर कहाँ देखी जा सकती है Maargan?

2 घंटे 12 मिनट की इस फिल्म को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसे आप इस समय JioHotstar पर देख सकते हैं। IMDb रेटिंग की बात करें तो इस समय यह 6.8 है। हालाँकि, ऐसा लग रहा है कि यह इसकी रिलीज़ के बाद बड़े पर्दे पर इसकी परफॉरमेंस के बाद दिया गया है। हालाँकि, OTT पर अभी हाल ही में आने के बाद हो सकता है कि आने वाले समय में इसकी IMDb रेटिंग में कुछ बदलाव कर दिए जाएँ।

अगर आप ‘Drishyam’ जैसी कहानी, गहरे सस्पेंस, और क्लाइमैक्स में सोच बदल देने वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं तो जाहिर तौर पर आपको Maargan बेहद पसंद आने वाली है। इसकी कहानी आपको अमूमन क्राइम थ्रिलर से कहीं सस्पेंस आदि मिलने वाला है, यह कहानी 2 घंटे में आपका पूरा मनोरंजन करने वाली है।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 8 एपिसोड वाली सीरीज, इंटेंस स्पाई-थ्रिलर देख उड़ जाएंगे होश, IMDb रेटिंग 8.6

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :