बचपन की दोस्ती पर बनी 122 मिनट की फिल्म, ऑस्कर में हुई सिलेक्ट, IMDb रेटिंग 8.1, OTT पर कब और कहां देखें

Updated on 15-Nov-2025

नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड को दुनिया भर से मिली जबरदस्त सराहना के बाद अब यह अपनी डिजिटल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को थिएटर्स में आई थी. भारत की ओर से ऑस्कर में आधिकारिक रूप से भेजी गई होमबाउंड अब जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है.

फिल्म की ओटीटी रिलीज और प्लेटफ़ॉर्म

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाने वाली होमबाउंड जल्द ही दर्शकों के लिए एक प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. 98वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री रह चुकी यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने जा रही है. जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे 21 नवंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर इसे आसानी से देख सकेंगे. मार्टिन स्कॉर्सेसी के प्रोडक्शन से बनी यह अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा प्राप्त फिल्म कान्स में स्टैंडिंग ओवेशन के बाद और भी चर्चा में आई थी.

मिला नौ मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन

मार्टिन स्कॉर्सेसी द्वारा एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस की गई इस कहानी में मोहम्मद शोएब अली (ईशान खट्टर) और चंदन कुमार (विशाल जेठवा) के बचपन की दोस्ती और पुलिस अधिकारी बनने के उनके सपनों को दिखाया गया है. जातीय भेदभाव के कारण सामने आने वाली चुनौतियों से उनका सामना कैसे होता है, फिल्म इसी संवेदनशील मुद्दे को उजागर करती है. नीरज घायवान की यह दूसरी फिल्म है, जिसे मसान (2015) के बाद फिर से वैश्विक स्तर पर सराहना मिली. 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसके वर्ल्ड प्रीमियर पर नौ मिनट तक दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

फिल्म की फेस्टिवल जर्नी

होमबाउंड को अगस्त में मेलबर्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था और अब इसे टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2025 में गाला प्रेजेंटेशन के रूप में दिखाया जाएगा. 122 मिनट की इस फिल्म में ईशान, जाह्नवी और विशाल के साथ हर्षिका परमार, शालिनी वत्स, चंदन के आनंद और विजय विक्रम सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म की अब ओटीटी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़ है 2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म, क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश, दिमाग फाड़ है एंडिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :