मलयालम एक्टर Sharaf U Dheen की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द पेट डिटेक्टिव’ अब सिनेमाघरों के बाद डिजिटल दर्शकों के बीच दस्तक देने जा रही है. यह फिल्म 16 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी और अपने सस्पेंस, कॉमेडी और हल्के-फुल्के मनोरंजन की वजह से दर्शकों में चर्चा का विषय बनी रही. कहानी एक युवा जासूस की है, जिसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है जब मामूली मामलों की जगह उसे खतरनाक स्थितियों का सामना करना पड़ता है. 1 घंटे 56 मिनट की इस फिल्म को IMDb ने 8.5 की तगड़ी रेटिंग दी है.
फिल्म में शराफ़ यू धीन, टोनी जोस अलूला के किरदार में नज़र आते हैं, जो अपनी पसंद की लड़की कैकयी मेनन का दिल जीतने की कोशिश करते हैं. खुद को साबित करने के लिए टोनी अपने पिता की जासूसी एजेंसी में शामिल होता है. शुरुआत में उसे सिर्फ पालतू जानवरों से जुड़े केस दिए जाते हैं, लेकिन जल्द ही वो एक अपहरण और इंटरनेशनल स्मगलिंग से जुड़ी गंभीर परिस्थिति में फंस जाता है. इस सफर में इंस्पेक्टर रजत की दखलअंदाज़ी उसकी मुश्किलों को और बढ़ा देती है.
फिल्म में विनायकन, विनय फ़ोर्ट, अनुपमा परमेश्वरन, श्याम मोहन, जोमोन ज्योथिर, भगत मैनुअल, विजय राघवन और रंजी पनिकर जैसे कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने कहानी में अलग तरह का ड्रामा और हास्य जोड़ा है.
इस फिल्म का निर्देशन प्रनीश विजयन ने किया है, जिन्होंने जय विष्णु के साथ मिलकर इसकी कहानी और प्लॉट भी लिखा है. यह फिल्म शराफ़ यू धीन के प्रोडक्शन डेब्यू को भी दर्शाती है, जहां वे गोकुलम गोपालन के साथ संयुक्त निर्माता हैं. म्युज़िक का ज़िम्मा राजेश मुरुगेशन ने संभाला है.
फिल्म के सिनेमाघरों में एक सफल रन के बाद अब द पेट डिटेक्टिव 28 नवंबर 2025 से ZEE5 पर उपलब्ध होगी. यानि मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब उन दर्शकों के लिए भी उपलब्ध होगी, जिन्होंने इसे बड़े पर्दे पर मिस कर दिया था. अब चाहे हंसी हो, एक्शन या रोमांस, टोनी की इस रोमांचक जासूसी कहानी से दर्शक इन सबका आनंद अपने घर के आराम में उठा सकेंगे.