Sennheiser की HD400 सीरीज अब तक इसकी सबसे शानदार हेडफ़ोन रेंज रही है, और अब इस जर्मन हेडफोन स्पेशलिस्ट ने अब इस रेंज में अपने नए तीन मॉडल लॉन्च किये हैं. और ये हैं The Sennheiser HD 451 (Rs. 5,000) HD 461 (Rs. 5,990) और HD 471 (Rs. 7,990) इन्हें Sennheiser ने भारत में लॉन्च किया था. इन्हें आप कंपनी की ऑफिशियल ई-स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Xiaomi Mi 5 – Hands-On (Hindi) Video
बता दें कि इन तीनों का ही डिजाईन काफी बढ़िया है और ये काफी शानदार भी हैं साथ ही इनके माध्यम से आप किसी तरह के बढ़िया से बढ़िया संगीत का आनंद ले सकते है. इसके साथ ही आपक बता दें कि 5000 की कीमत में ये आपके लिए काफी बढ़िया है.
इनके लॉन्च के मौके पर Sennheiser के कंस्यूमर सेगमेंट के डायरेक्टर, कपिल गुलाटी ने कहा है कि, “इन नए HD400 सीरीज के हेडफोंस के माध्यम से हम उपभोक्ताओं को शानदार एक्सपीरियंस देने वाले हैं. साथ ही इनके डिजाईन से लेकर सब शानदार हैं.”
इसे भी देखें: इनफोकस M888 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स आये सामने
इसे भी देखें: सोनी F3311 के लीक आये सामने, हो सकता है Xperia E5