Brainwavz Audio ने लॉन्च किया XFit XF-200 IEMs लॉन्च किये हैं. ये ख़ासकर इन लोगों के लिए लॉन्च किये गए हैं जो स्पोर्ट्स में ज्यादा रूचि रखते हैं और स्पोर्ट्स के दौरान म्यूजिक के शौक़ीन हैं. इन XFit XF-200 IEMs की कीमत Rs. 1,699 है. साथ ही बता दें कि आप फ्लिप्कार्ट और अमेज़न के माध्यम से 2 साल की वारंटी के साथ ले सकते हैं.
अगर इसके कलर्स यानी ब्लैक और वाइट की बात करें तो यह काफी बढ़िया लग रहे हैं इन दोनों ही रंगों में साथ ही ये काफी शानदार और प्रीमियम भी लगते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इनमें आपको 3 बटन्स दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप वॉल्यूम कण्ट्रोल कर सकते हैं ट्रैक को प्ले और पॉज कर सकते हैं साथ ही इसके साथ साथ अगर बीच में आपको कोई कॉल आ जाती है जो आप उसे भी आसानी से सुन सकते हैं.
Brainwavz Audio XFit XF-200 IEMs एक आईपोड, आईफ़ोन और आईपैड्स, MP3 प्लेयर, एंड्राइड टैबलेट और फोंस के साथ साथ अन्य ऑडियो डिवाइस के साथ भी काम कर सकते हैं.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990