दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो साइट यूट्यूब अपने यूज़र्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च कर सकता है जिसमें यूट्यूब यूज़र्स अपने दोस्तों के साथ चैट और शेयर कर सकेंगे. जी हाँ, इसका मतलब अब यूट्यूब में सिर्फ वीडियो ही नही बल्कि चैट भी किया जा सकेगा.
Wired के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपने इस फीचर “native sharing” के लिए टेस्टिंग शुरू करेगी जिसमें यूट्यूब के छोटे ग्रुप में आसानी से चैट किया जा सकेगा. इसमें यूट्यूब यूजर्स अपने दोस्तों को इस फीचर को ज्वाइन करने के लिए इनवाइट भी कर सकते है. इस फीचर के जरिये ना सिर्फ एक-दूसरे से चैट कर सकते है बल्कि चैट में विडियो के जरिये भी जवाब दे सकेंगे.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Bose SoundTouch 10 Review Video
यूट्यूब का मुख्य उद्देश्य इस फीचर के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने यूट्यूब ऐप से जोड़ना है. फिलहाल कई अन्य सर्विसेस भी ऐसी है जिन्होंने अपने ऐप में चैट फीचर को शामिल किया है ताकि यूज़र्स उनसे ज्यादा वक़्त तक जुड़े रह सके. पिछले साल अगस्त में फ्लिपकार्ट ने पिंग को लॉन्च किया था, ये सर्विस खरीदार को एक दूसरे से जुड़ने का मौका देती है जैसे की दुकानों में होता है.
बता दे कि, पिछले महीने ही यूट्यूब ने अपने ऐप को एंड्राइड और IOS डिवाइस के लिए अपडेट किया था. यह ऐप अपने होम स्क्रीन पर नेटवर्क टेक्नोलोजी के जरिये यूट्यूब को और बेहतर बनाने की सिफारिश मांगता है.
इसे भी देखें : इंटेक्स आईरिस्ट जूनियर और आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच होंगे मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस
इसे भी देखें : Zuk 2 प्रो स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 6GB रैम से लैस