WhatsApp soon rolling out media hub for viewing shared files for Mac and web
व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर लेकर आ रहा है, इस फीचर को कंपनी इंटरएक्टिव स्टेटस क्वेश्चन नाम देने वाली है, जो इंस्टाग्राम के लोकप्रिय ‘क्वेश्चन स्टिकर’ से मिलता जुलता या प्रेरित नजर आता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर WhatsApp Beta for Android वर्ज़न 2.25.29.12 में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। शुरुआत में यह केवल चुनिंदा टेस्टर्स को Google Play Store Beta Program के ज़रिए मिलेगा, और फिर धीरे-धीरे सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
इस फीचर की मदद से यूज़र्स अब अपने WhatsApp Status पर फोटो या वीडियो के साथ एक Question Box जोड़ पाएंगे। इससे उनके कॉन्टैक्ट्स सीधे ऐप के अंदर ही जवाब दे सकेंगे, जिससे बातचीत और भी इंटरएक्टिव बन जाएगी।
जब यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा, तब यूज़र अपने स्टेटस में एक क्वेश्चन वाला बॉक्स जोड़ सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में किया जाता है। इसके बाद जो भी स्टेटस देखेगा, वह उस बॉक्स पर टैप करके अपना जवाब लिख सकता है। सभी जवाब केवल उसी व्यक्ति को दिखाई देंगे जिसने सवाल पोस्ट किया है। इन जवाबों को यूज़र अपने Viewers List में देख और मैनेज कर सकेंगे। अगर किसी व्यक्ति के पास यह नया फीचर अभी तक उपलब्ध नहीं है, तो उसके व्हाट्सएप पर एक संदेश दिखाई देगा कि यह “आपके वर्ज़न में यह फीचर सपोर्टेड नहीं है।”
व्हाट्सएप ने बताया है कि इस नए फीचर के तहत दिए गए सभी जवाब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। यानी केवल भेजने वाला और प्राप्त करने वाला व्यक्ति ही उन्हें देख सकेगा। साथ ही, व्हाट्सएप एक ऐसा ऑप्शन भी जोड़ने जा रहा है जिससे यूज़र्स किसी भी अनुचित जवाब की रिपोर्ट कर सकेंगे, इससे प्लेटफ़ॉर्म और सुरक्षित बन जाने वाला है।
जब कोई यूज़र आपके सवाल का जवाब देगा, तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके अलावा, ऐप आपको कुछ दिलचस्प जवाबों को नए स्टेटस के रूप में रीशेयर करने का ऑप्शन भी देने वाला है, लेकिन बिना जवाब देने वाले की पहचान बताए।
फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग फेज़ में है, और कुछ हफ्तों में बग फिक्स व सुधारों के बाद इसे सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। यह फीचर व्हाट्सएप के उस विज़न का हिस्सा है जिसमें कंपनी स्टेटस अपडेट्स को और ज्यादा मजेदार, इंटरएक्टिव और प्राइवेसी के लिए मज़बूत बनाने वाली है।
यह भी पढ़ें: October 2025 में लॉन्च होने वाले हैं ये फोन.. OnePlus 15 से लेकर Vivo X300 तक है लिस्ट में