लंबे इंतज़ार के बाद अब iPad यूज़र्स के लिए राहत की जानकारी सामने आई है। पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही iPad के लिए एक खास ऐप लॉन्च करने वाला है। हाल ही में WhatsApp के आधिकारिक X अकाउंट ने एक यूज़र के iPad ऐप की मांग पर “आंखों” वाली इमोजी के साथ जवाब दिया, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही iPad यूज़र्स को यह बेहद इंतज़ार किया जाने वाला ऐप मिलने वाला है।
WhatsApp के iPadOS के लिए नेटिव ऐप पिछले करीब दो वर्षों से Apple के TestFlight प्रोग्राम के ज़रिए बीटा टेस्टिंग में है। हालांकि यह बीटा प्रोग्राम अब पूरी तरह से भर चुका है और नए टेस्टर्स को इसमें जोड़ा नहीं जा रहा है, लेकिन जो यूज़र्स पहले से इसका हिस्सा हैं, उनका अनुभव काफी हद तक स्थिर और बेहतर बताया जा रहा है। इससे यह साफ है कि WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta इस ऐप को लॉन्च करने से पहले यूज़र एक्सपीरियंस को परखने और मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इस आने वाले iPad ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह iPhone से कनेक्शन पर निर्भर नहीं रहेगा। यानी यूज़र अपने iPad पर WhatsApp का इस्तेमाल स्वतंत्र रूप से कर सकेंगे, चाहे उनका iPhone इंटरनेट से जुड़ा हो या नहीं। यह फीचर डेस्कटॉप और वेब वर्जन में पहले से मौजूद “Companion Mode” के जैसा ही होगा। सभी मैसेज और कॉल्स लिंक किए गए डिवाइसेज पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी, जिससे यूज़र की प्राइवेसी और सुरक्षा बनी रहेगी।
WhatsApp का यह नया iPad ऐप बड़े डिस्प्ले को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसका यूज़र इंटरफेस iPad के लिए खासतौर पर ऑप्टिमाइज़ किया गया है, जिससे यह अनुभव सामान्य iPhone ऐप या वेब वर्ज़न की तुलना में कहीं ज्यादा सहज और आकर्षक होगा।
हालांकि, फिलहाल इस ऐप की पब्लिक रिलीज़ डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर हालिया संकेत और रिलीज हुई बीटा एक्टिविटी से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPad यूज़र्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro Max हो गया सुपर सस्ता, होगी 17 हजार से ऊपर की सीधी बचत, यहां लगी है खरीदने वालों की भीड़