WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए फिर से काम कर रहा है. अब नई रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स के लिए एक रीडिजाइन कॉल मेन्यू पर काम कर रहा है. इससे यूजर्स के लिए कॉल्स को मैनेज करना आसान हो जाएगा और एक्सीडेंटल डायलिंग को रोका जा सकेगा.
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फीचर लेटेस्ट WhatsApp बीटा Android (वर्जन 2.25.5.8) में देखा गया है. हालांकि, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और भविष्य के अपडेट में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. आइए आपको WhatsApp के आने वाले फीचर के बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं.
पिछले अपडेट (WhatsApp बीटा 2.24.21.29) में प्लेटफॉर्म ने चैट इंटरफेस से डायरेक्ट वॉ.स या वीडियो कॉल लिंक्स बनाने और शेयर करने के लिए एक कॉल लिंक शॉर्टकट पेश किया था. अब WhatsApp कॉल एक्सेसिबिलिटी को बेहतर करने पर फोकस कर रहा है. इसके लिए कंपनी चैट्स व ग्रुप्स में कॉल बटन्स को रीडिजाइन कर रही है.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
आपको बता दें कि फिलहाल टॉप ऐप बार में अलग-अलग वॉयस और वीडियो कॉल बटन दिए गए हैं. इन्हें टैप करने से तुरंत कॉल शुरू हो जाता है, जिससे कभी-कभी अनजाने में कॉल लग जाती है. इसे ठीक करने के लिए WhatsApp एक यूनिफाइड कॉल मेन्यू डेवलप कर रहा है. जिसमें कॉल करने से पहले एक एक्स्ट्रा कन्फर्मेशन स्टेप जोड़ा जाएगा.
नया कॉल मेन्यू यूजर्स को ग्रुप कॉल्स पर ज्यादा कंट्रोल देगा. अब सभी मेंबर्स को एक साथ कॉल करने की बजाय यूजर्स कॉल शुरू करने से पहले स्पेसिफिक पार्टिसिपेंट्स को सेलेक्ट कर सकेंगे. यह इम्प्रूवमेंट ग्रुप कॉलिंग को और फ्लेक्सिबल व कन्वीनिएंट बनाएगा. इसके अलावा रीडिजाइन किया हुआ मेन्यू एक शॉर्टकट दे सकता है.
इससे कॉल लिंक्स जेनरेट किए जा सकेंगे. यूजर्स इन्हें Calls टैब खोले बिना क्विकली शेयर कर सकेंगे. इससे पार्टिसिपेंट्स को कॉल में इनवाइट करने की प्रोसेस आसान हो जाएगी. इस अपडेट का एक मुख्य फायदा एक्सीडेंटल कॉल्स को कम करना है. अभी कॉल बटन को टैप करने से तुरंत कॉन्टैक्ट या ग्रुप को डायल कर दिया जाता है जो असुविधाजनक हो सकता है.