WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार यह अपडेट्स लाता रहता है. प्राइवेसी, सिक्योरिटी और कस्टमाइजेशन को बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म ने अब 5 नए फीचर्स रोल आउट किए हैं. ये मैसेजिंग को और आसान और सुविधाजनक बनाएंगे.
WhatsApp पहले अपने नए फीचर्स को बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट करता है. फिर इन्हें सबके लिए रिलीज करता है. पिछले कुछ महीनों से कई टूल्स टेस्टिंग फेज में थे और अब इनका स्टेबल वर्जन दुनिया भर में उपलब्ध हो रहा है. ये फीचर्स चैट्स को पर्सनलाइज करने, नोटिफिकेशन्स को बेहतर करने और वीडियो प्लेबैक को आसान बनाने में मदद करेंगे. आइए इन नए बदलावों पर नजर डालते हैं.
WhatsApp यूजर्स अब अपनी चैट्स को रंगीन थीम्स से पर्सनलाइज कर सकते हैं. पहले चैट बैकग्राउंड के लिए ऑप्शन्स सीमित थे, लेकिन अब 20 नई वाइब्रेंट चैट थीम्स और 30 नए वॉलपेपर्स जोड़े गए हैं. इस फीचर से आप अपनी पसंद के रंगों को कन्वर्सेशन्स में सेट कर सकते हैं, जिससे ऐप को फ्रेश और पर्सनल लुक मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
कई यूजर्स को अनरीड मैसेज का नोटिफिकेशन डॉट परेशान करता है. खासकर तब जब मैसेजेस की संख्या ज्यादा हो. इसे ठीक करने के लिए WhatsApp ने Clear Chat Notification फीचर लाया है. अब आप नोटिफिकेशन सेटिंग्स से यह कंट्रोल कर सकते हैं कि नोटिफिकेशन्स कैसे दिखें और अनचाहे अलर्ट्स को हटा सकते हैं.
पिछले साल WhatsApp ने चैट फिल्टर्स लॉन्च किए थे, जिससे मैसेजेस को ऑर्गनाइज करना आसान हो गया था. अब इसमें एक नया Unread Chat Counter जोड़ा गया है. इससे यूजर्स को चैट फिल्टर में ही अनरीड मैसेजेस की सटीक संख्या दिखेगी, ताकि कोई जरूरी मैसेज मिस न हो.
WhatsApp अब यूजर्स को वीडियो प्लेबैक स्पीड बदलने की सुविधा देता है. पहले यह सिर्फ वॉयस नोट्स के लिए था, लेकिन अब आप वीडियो को 1.5x या 2x स्पीड पर देख सकते हैं. लंबे वीडियो को जल्दी देखने के लिए ये बेहद काम का है.
WhatsApp अपने ऐप में AI-पावर्ड फीचर्स को गहराई से इंटीग्रेट कर रहा है. अब यूजर्स अपने होम स्क्रीन पर Meta AI Widget जोड़ सकते हैं, जिससे AI चैटबॉट तक तुरंत पहुंच मिलेगी. इसे सेट करने के लिए Personalization > Widgets में जाएं और AI विजेट को होम स्क्रीन पर रखें. एक टैप से Meta AI चैटबॉट खुल जाएगा और आपकी मदद करेगा.