क्या आप भी उन WhatsApp ग्रुप्स से परेशान हैं जहां सैकड़ों मेंबर्स होते हैं और आप समझ नहीं पाते कि कौन “रोहन का पापा” है और कौन “सोसायटी का सेक्रेटरी”? या फिर आप अक्सर ग्रुप में होने वाली पार्टी या कॉल का समय भूल जाते हैं? WhatsApp ने आपकी इन रोजमर्रा की समस्याओं को सुन लिया है.
मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इस ऐप ने बुधवार को तीन नए धमाकेदार फीचर्स का ऐलान किया है जो ग्रुप चैटिंग को मजेदार और व्यवस्थित बना देंगे. अब आप ग्रुप मेंबर्स को ‘टैग’ दे सकते हैं, अपने शब्दों को तुरंत ‘स्टीकर’ बना सकते हैं और इवेंट्स के लिए ‘रिमाइंडर’ सेट कर सकते हैं. 2026 की शुरुआत में आए ये अपडेट्स चैटिंग के तरीके को कैसे बदलेंगे, आइए विस्तार से जानते हैं.
ग्रुप चैट्स में सबसे बड़ी समस्या पहचान की होती है. WhatsApp ने इसका समाधान ‘मेंबर टैग्स’ के जरिए निकाला है. अब आप ग्रुप में अपने नाम के साथ एक ‘टैग’ जोड़ सकते हैं जो आपकी भूमिका (Role) बताता है. सबसे अच्छी बात यह है कि ये टैग हर ग्रुप के लिए अलग हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप स्कूल ग्रुप में “Anna’s Dad” (एना के पापा) का टैग लगा सकते हैं, जबकि अपनी फुटबॉल टीम के ग्रुप में “Goalkeeper” (गोलकीपर) का टैग रख सकते हैं.
फायदा: इससे ग्रुप के अन्य सदस्यों को तुरंत संदर्भ (Context) मिल जाता है कि आप कौन हैं, बिना नंबर सेव किए.
स्टीकर्स बातचीत को मजेदार बनाते हैं, और अब WhatsApp इसे अगले स्तर पर ले गया है. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फीचर आपको किसी भी शब्द को तुरंत स्टीकर में बदलने की अनुमति देता है. आपको बस ‘स्टीकर सर्च बार’ में अपना शब्द टाइप करना है, और ऐप उसे एक विजुअल स्टीकर में बदल देगा.
आप इन नए बनाए गए स्टीकर्स को सीधे चैट में भेज सकते हैं या भविष्य के लिए अपने स्टीकर पैक में जोड़ सकते हैं. अब आपको सही स्टीकर ढूंढने के लिए घंटों स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी.
WhatsApp ने कुछ समय पहले ग्रुप्स में ‘इवेंट्स’ बनाने की सुविधा दी थी, अब उसमें एक महत्वपूर्ण सुधार किया गया है. अब जब आप ग्रुप में कोई इवेंट (जैसे बर्थडे पार्टी या मीटिंग) बनाएंगे, तो आप आमंत्रित लोगों (Invitees) के लिए ‘कस्टम अर्ली रिमाइंडर्स’ सेट कर सकते हैं. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि लोग समय पर कम्यूट करना शुरू करें या सही समय पर कॉल जॉइन करें. यह भूलने की बीमारी का पक्का इलाज है.
WhatsApp यहीं नहीं रुकने वाला. 2026 के लिए कंपनी ने कई और फीचर्स की तैयारी कर ली है: