क्या आपको वह दौर याद है जब WhatsApp सिर्फ एक सिंपल मैसेजिंग ऐप हुआ करता था? धीरे-धीरे वह दौर अब खत्म हो रहा है. WhatsApp अब पूरी तरह से अपनी पेरेंट कंपनी ‘फेसबुक’ (अब Meta) के नक्शेकदम पर चल पड़ा है. अगर आप अपने WhatsApp प्रोफाइल को लेकर बोर हो चुके हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. जल्द ही आपका WhatsApp प्रोफाइल पेज बिल्कुल फेसबुक या LinkedIn जैसा दिखने वाला है.
कंपनी अब आम यूजर्स के लिए ‘कवर फोटो’ (Cover Photo) का फीचर ला रही है. अब तक हम सिर्फ छोटी सी प्रोफाइल फोटो (DP) लगाते थे, लेकिन अब उसके पीछे एक बड़ा बैनर या कवर इमेज भी लगाई जा सकेगी. यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है, लेकिन यह आपके चैटिंग अनुभव को विजुअली पूरी तरह बदल देगा.
WhatsApp यूजर्स अब तक अपनी पहचान बताने के लिए सिर्फ गोलाकार प्रोफाइल फोटो पर निर्भर थे. लेकिन WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा अब ऐप में कस्टमाइजेशन का एक नया स्तर जोड़ रहा है. जैसे आप फेसबुक, एक्स (ट्विटर) या लिंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल फोटो के पीछे एक बड़ी आयताकार तस्वीर (Rectangular Image) लगाते हैं, ठीक वैसा ही फीचर अब WhatsApp पर आने वाला है.
यह कवर फोटो साइज में बड़ी और चौड़ी होगी. इसका मतलब है कि अब आप अपनी प्रोफाइल के जरिए अपने मूड, व्यक्तित्व या किसी खास संदेश को और बेहतर तरीके से जाहिर कर पाएंगे. यह फीचर पहले सिर्फ ‘WhatsApp बिजनेस’ (WhatsApp Business) अकाउंट्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे सभी सामान्य यूजर्स के लिए रोल आउट करने की तैयारी चल रही है.
फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है. इसे पहले एंड्रॉयड बीटा वर्जन में देखा गया था, और अब यह आईओएस (iOS) बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका मतलब है कि पब्लिक रोलआउट (Public Rollout) अब ज्यादा दूर नहीं है. अगले कुछ महीनों में यह फीचर आपके फोन तक पहुंच सकता है.
हालांकि, कुछ यूजर्स का मानना है कि WhatsApp को सिंपल रहना चाहिए और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह भीड़-भाड़ वाला नहीं बनाना चाहिए, लेकिन मेटा अपनी सभी ऐप्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp) के यूजर इंटरफेस को एक जैसा बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है.
WhatsApp ने सुरक्षा और गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा है. कवर फोटो फीचर सीधे आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy Settings) से जुड़ा होगा. जैसे आप अपनी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन या स्टेटस के लिए सेटिंग्स बदलते हैं, वैसे ही कवर फोटो के लिए भी आपको तीन विकल्प मिलेंगे:
सिर्फ कवर फोटो ही नहीं, 2026 की शुरुआत में WhatsApp ने ग्रुप चैट्स को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया है. एक नया फीचर ‘मेंबर टैग्स’ (Member Tags) भी आ रहा है, जो ग्रुप में किसी खास व्यक्ति को पहचानने में मदद करेगा. इसके अलावा, कस्टम टेक्स्ट स्टीकर्स और इवेंट रिमाइंडर्स (Event Reminders) जैसे फीचर्स भी जोड़े जा रहे हैं. मेटा इस साल अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी बड़ा इंटीग्रेशन करने वाला है, जिससे चैटिंग का अंदाज और स्मार्ट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: वेदों की चोरी और मत्स्यावतार का रहस्य! OTT पर नई सीरीज ‘देवखेल’, कर लें देखने की प्लानिंग