WhatsApp एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. यह उनकी डेली डॉक्युमेंट शेयरिंग को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगा. अब एंड्रॉयड बीटा वर्जन यूजर्स WhatsApp में ही डॉक्युमेंट स्कैन कर सकेंगे, वह भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद लिए. iOS यूज़र्स को यह फीचर पहले से ही मिल रहा था, लेकिन अब यह सुविधा एंड्रॉयड डिवाइस पर भी एक्टिव हो रही है.
यह नया इन-ऐप डॉक्युमेंट स्कैनर हाल ही में WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.18.29 में देखा गया है. उस समय यह फीचर डेवेलपमेंट फेज में था. लेकिन अब WhatsApp ने इसे पब्लिक बीटा टेस्टिंग के लिए जारी कर दिया है. जो यूजर्स Google Play Store से WhatsApp का लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड कर रहे हैं, उन्हें यह नया फीचर मिलने लगा है.
WhatsApp ने अपने अटैचमेंट मेन्यू में इस नए ऑप्शन को जोड़ा है. जब आप किसी चैट में अटैचमेंट आइकन (पिन आइकन) पर टैप करेंगे तो आपको अब ‘Browse Documents’ और ‘Gallery से चुनें’ के साथ ही एक नया विकल्प दिखेगा ‘Scan Document’.
इस पर टैप करते ही आपका कैमरा खुल जाएगा और आप तुरंत किसी डॉक्युमेंट की फोटो लेकर उसे WhatsApp पर डायरेक्टली शेयर कर सकते हैं.
इस नए फीचर में WhatsApp ने दो अलग-अलग शूटिंग मोड्स दिए हैं:
फोटो लेने के बाद WhatsApp उस इमेज को तेज़ी से प्रोसेस करता है और उसे पीडीएफ फॉर्मेट में बदल देता है. यह प्रोसेस पूरी तरह से डिवाइस के अंदर होता है यानी आपकी फोटो या डेटा WhatsApp सर्वर पर अपलोड नहीं होता है. इसके लिए WhatsApp, Android का Native Document Capture API यूज करता है. इसके बाद आप इस पीडीएफ फाइल को किसी भी चैट या ग्रुप में डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं.
डॉक्युमेंट स्कैनिंग के लिए अब तक यूजर्स को CamScanner, Adobe Scan या Google Drive जैसे एक्सटर्नल ऐप्स की मदद लेनी पड़ती थी. लेकिन WhatsApp ने अब इस जरूरत को खत्म कर दिया है. सीधे WhatsApp से ही स्कैनिंग और शेयरिंग करना न सिर्फ समय बचाता है, बल्कि यह यूजर्स की प्राइवेसी को भी बेहतर बनाता है क्योंकि कोई थर्ड पार्टी ऐप इनवॉल्व नहीं होती.
फिलहाल यह फीचर केवल WhatsApp Beta for Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यदि आप बीटा प्रोग्राम में हैं और आपका ऐप लेटेस्ट वर्जन पर है तो आपको यह फीचर मिल सकता है. अगर नहीं मिला है, तो कुछ दिन इंतजार करें,क्योंकि यह रोलआउट स्टेज-वाइज हो रहा है.
आने वाले हफ्तों में उम्मीद की जा रही है कि WhatsApp इसे स्टेबल वर्जन में भी रिलीज करेगा, जिससे सभी एंड्रॉयड यूजर्स इसका लाभ उठा सकें. iPhone यूज़र्स पहले से ही इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह एक बेहद उपयोगी और बहुप्रतीक्षित अपडेट है.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर