TikTok Ban: अब App Store और Google Play store से भी हटा TikTok

Updated on 30-Jun-2020
HIGHLIGHTS

सोमवार रात को TikTok समेत भारत सरकार की ओर से 59 चीनी एप्स को भारत में बैन कर दिया है, यह बड़ा फैसला सरकार की ओर से India-China के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया गया है

असल में ऐसा कहा जा रहा है कि इन एप्स के कारण देश की सुरक्षा को ख़तरा हो सकता था

इसके अलावा ऐसा देखा गया है कि सोमवार रात तक TikTok को Google Play store और App स्टोर पर देखा जा सकता था, हालाँकि अब TikTok इन दोनों जगहों से भी हटा दिया गया है

सोमवार रात को TikTok समेत भारत सरकार की ओर से 59 चीनी एप्स को भारत में बैन कर दिया है, यह बड़ा फैसला सरकार की ओर से India-China के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया गया है। असल में ऐसा कहा जा रहा है कि इन एप्स के कारण देश की सुरक्षा को ख़तरा हो सकता था। इसके अलावा ऐसा देखा गया है कि सोमवार रात तक TikTok को Google Play store और App स्टोर पर देखा जा सकता था, हालाँकि अब TikTok इन दोनों जगहों से भी हटा दिया गया है। आपको बता देते हैं कि यह कदम यानी चीनी एप्स को बैन करने का बड़ा फैसला मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफार्मेशन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से उठाया गया है, इसने देश में TikTok के साथ साथ अन्य 58 चीनी एप्स को भी भारत में बैन किया है। अगर कुछ बड़े एप्स की बात करें तो इनमें UC News, Likee, Cam Scanner और अन्य शामिल हैं। 

जहां एक ओर एप्प स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से TikTok को हटा दिया गाया है, वहीँ अगर हम एप्प की बात करें तो यह अभी भी सही प्रकार से काम कर रहा है। अर्थात् अगर आपके फोन में TikTok पहले से ही है तो यह आपके फोन में काम कर रहा है, हालाँकि अगर आप इसे अपने फोन से डिलीट कर देते हैं तो आपको बता देते हैं कि इसके बाद इसे आप वापिस अपने फोन में किसी भी प्रकार से डाउनलोड और इनस्टॉल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह एप्प स्टोर और गूगेल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हालाँकि आपको बता देते हैं कि TikTok के अलावा अन्य एप्स को आप अभी भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

अपने बयान में, सरकार ने कहा, "सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत इसे लागू करना सूचना प्रौद्योगिकी के प्रासंगिक प्रावधानों (प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों को सार्वजनिक द्वारा सूचना के उपयोग को अवरुद्ध करने के लिए) नियम 2009 के नियम और उभरते हुए मामलों के मद्देनजर है। खतरों की प्रकृति को देखते हुए 59 चीनी ऐप को बैन करने का निर्णय लिया है क्योंकि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण हैं।”

(China App List) किन चीनी एप्स को किया गया है बैन?

आपको बता देते है कि इस लिस्ट में TikTok के साथ अन्य कई चीनी एप्स को रखा गया है। इस लिस्ट में अन्य एप्स की बात करें तो इसमें Shareit, Kwai, UC Browser, Baidu map, Shein, Clash of Kings, DU battery saver, Helo, Likee, YouCam makeup, Mi Community, CM Browers, Virus Cleaner, APUS Browser, ROMWE, Club Factory, Newsdog, Beutry Plus, WeChat, UC News, QQ Mail, Weibo, Xender, QQ Music, QQ Newsfeed, Bigo Live, SelfieCity, Mail Master, Parallel Space, Mi Video Call — Xiaomi, WeSync, ES File Explorer, Viva Video — QU Video Inc, Meitu, Vigo Video, New Video Status, DU Recorder, Vault- Hide, Cache Cleaner DU App studio, DU Cleaner, DU Browser, Hago Play With New Friends, Cam Scanner, Clean Master — Cheetah Mobile, Wonder Camera, Photo Wonder, QQ Player, We Meet, Sweet Selfie, Baidu Translate, Vmate, QQ International, QQ Security Center, QQ Launcher, U Video, V fly Status Video, Mobile Legends, और DU Privacy। हालाँकि अब देखना होगा कि आखिर क्या सरकार आने वाले समय में देश में चीनी प्रोडक्ट्स पर भी रोक लगाती है, इन प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा मार्किट शेयर अपने नाम किये गए मोबाइल ब्रांड्स हैं। हालाँकि इस बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आने वाले समय में आखिर सरकार क्या फैसला लेती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

 

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :