WhatsApp Multiple Account Feature की मदद से आप एक सिंगल डिवाइस में दो अलग अलग अकाउंट चला सकते हैं।
दूसरे डिवाइस को सेटअप करने के लिए आपके पास एक दूसरा फोन होना जरूरी है, या ऐसा डिवाइस चाहिए जो दो सिम सपोर्ट करता है।
यह फीचर इस समय मात्र Android यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। iOS यूजर्स इस फीचर को अभी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
How to use and manage two WhatsApp accounts simultaneously on your phone
आजकल के डिजिटल युग में अपने आप को अपने कारीबियों के साथ कनेक्ट रखने के सबसे आसान तरीकों में WhatsApp का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि कई बार ऐसा मुश्किल हो जाता है कि एक ही डिवाइस में दो अलग अलग अकाउंट को चलाया जा सके। कई बार होता है कि आप अपने पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लिए अलग अलग अकाउंट रखना चाहते हैं। इसी कारण एक ही डिवाइस में दो अलग अलग अकाउंट को रखना लोगों की मजबूरी हो चली है।
आपके लिए एक अच्छी बात है कि आप ऐसा कर सकते हैं और आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। यानि आपको अलग से एक नया डिवाइस भी खरीदने की जरूरत नहीं है, जिसमें आप अपना दूसरा अकाउंट चलाने वाले हैं। आप इस समय दो अलग अलग व्हाट्सएप एक ही सिंगल डिवाइस में रख सकते हैं।
आपको एक ही फोन में दो दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। हालांकि आपको क्या करके एक ही डिवाइस में दो व्हाट्सएप चलाने की अनुमति मिलेगी, इसके बारे में आपको बताने से पहले आइए जान लेते है कि आखिर WhatsApp Multiple Account Feature है क्या।
WhatsApp के Multiple Account Feature की मदद से आपको एक ही सिंगल डिवाइस में दो अलग अलग अकाउंट चलाने की अनुमति मिलती है। अगर आप एक दूसरे अकाउंट को सेटअप करना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपको कुछ समय के लिए एक दूसरे डिवाइस की जरूरत होने वाली है, जो कई सिम को सपोर्ट करता हो। जैसे ही दोनों अकाउंट अलग अलग फोन्स में सेटअप हो जाते हैं, आप आसानी से इन दोनों ही अकाउंट को अपने एक ही फोन में स्विच कर सकते हैं।
यहाँ ऐसा करने के बाद यह दोनों ही अकाउंट अलग अलग हैं। आप इन दोनों पर ही अलग अलग प्रोफाइल सेटिंग कर सकते हैं। अलग अलग पिक्चर इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे शब्दों में ऐसा भी कह सकते है कि यह दोनों ही अकाउंट अलग अलग ही हैं बेशक यह एक ही डिवाइस में क्यों न चल रहे हों।
यहाँ आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना है कि अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो ही आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, iOS ग्राहकों के लिए यह फीचर अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप किसी अकाउंट को रिमूव करते हैं तो यह आपके उसी डिवाइस से रिमूव होने वाला है, जिसमें आप इसका इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि अगर आपने डिवाइस को लिंक किया हुआ है तो अकाउंट 14 दिन में रिमूव होने वाला है। अगर आपने अपनी चैट और डेटा का बैकअप नहीं लिया हुआ है तो यह आसानी से उड़ सकता है। हालांकि आपके WhatsApp Group और Channels वैसे ही रहने वाले हैं जैसे आप इन्हें चला रहे थे।
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.