काफी समय से चर्चा में रही Pokemon Go गेम आखिरकार लीक हुई है. इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल होने वाली गेम डेवलपर्स कांफ्रेंस में इसे पेश किया जाएगा. यह एंड्राइड और आईओएस पर Pokemon की वास्तविकता पर आधारित गेम है. इस गेम के बारे में यहाँ जो विडियो आपको दिखाया जा रहा है वह SXSW में पिछले सप्ताह एक प्रेजेंटेशन के समय शॉट किया गया था. यहाँ आप इसे देख सकते हैं.
हालाँकि इस गेम के बारे में अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन Niantic के एक ट्रेलर विडियो में (इसकी वेबसाइट पर) संकेत मिलते हैं कि आपको इस बार जंगल में Pokemon हंट करने का मौका मिलेगा. बिलकुल वैसा ही जैसे ऐश और कंपनी ने अपनी ओरिजिनल सीरीज़ में किया था.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इसके साथ ही आप इस गेम के माध्यम से पॉकेट मोंस्टर को ट्रेन और उसके साथ बैटल करने का अवसर भी देती है. क्या आप खेलना चाहते हैं ये गेम? शायद आप भी मेरी तरह ही इस गेम को खेलने के लिए उत्सुक हों लेकिन अभी इस गेम के लिए हमें ह इंतज़ार करना होगा.
इसे भी देखें: शाओमी Mi ब्लूटूथ स्पीकर 22 मार्च से सेल के लिए होगा उपलब्ध
इसे भी देखें: ये टैक्सी ऐप बिना इंटरनेट भी करता है काम