इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एक ही समय में एक से अधिक लोगों को मैसेज भेज सकते हैं.
अगर आप अपने फोन के इनबॉक्स से एक ही समय में एक से अधिक फोन को मैसेज भेजने का तरीका नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. वैसे तो आजकल लोग ज़्यादातर व्हाट्सऐप या इस जैसे अन्य चैट मैसेंजर्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर इनबॉक्स मैसेज के ज़रिए एक साथ एक से अधिक लोगों को मैसेज करना हो तो यूज़र्स ये तरीका अपना सकते हैं. इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एक ही समय में एक से अधिक लोगों को मैसेज भेज सकते हैं. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं.
मेसेजिंग ऍप का इस्तेमाल करें.
सेंट्रल बटन को दबाकर होम स्क्रीन पर जाएं.
मेनू आइकन दबाएं.
मेसेजिंग ऍप ढूंढे और उसे खोलने के लिए दबाएं.
न्यू मैसेज आइकॉन को दबायें.
पहले व्यक्ति का कॉन्टेक्ट विवरण टाइप करें.
दबाएं और फिर एंटर करें.
हर उस व्यक्ति को जिसे आपको संदेश भेजना है उसका कॉन्टेक्ट विवरण टाइप करें.
मैसेज लिखें.
सेंड दबाएं.
बधाई हो! एकाधिक लोगों को संदेश कैसे भेजें यह आपने सफलतापूर्वक सीख लिया है.