इस आर्टिकल में बताया गया है कि किस तरह रिसीव की गई कॉल के नंबर्स को सेव किया जा सकता है.
अगर आपके नंबर पर किसी ऐसे नंबर से कॉल आया है जो आपके फोन में सेव नहीं है लेकिन आप वो नंबर सेव करना चाहते हैं तो आप कॉल हिस्ट्री में जाकर नंबर चेक कर के सेव कर सकते हैं. हालाँकि सभी यूज़र्स को यह तरीका नहीं पता होता है इसलिए यूज़र्स के इस काम को आसान बनाने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है. इस आर्टिकल में बताया गया है कि किस तरह रिसीव की गई कॉल के नंबर्स को सेव किया जा सकता है. अगर आप भी यह तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर नज़र डाल सकते हैं.
"फ़ोन" ऐप इस्तेमाल करें.
बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
फ़ोन आइकॉन दबाएं.
सुनिश्चित करें की हिस्ट्री स्क्रीन का चुनाव किया गया है.
उस नंबर को चुनें जिसे आप सेव करना चाहते और "व्यू कांटेक्ट" दबाएँ.
सेव आइकॉन दबाएँ.
+आइकॉन दबाएँ.
विवरण टाइप करें और सेव दबाएँ.
मुबारक हो ! अब आप अपनी कॉल लिस्ट से नंबर सेव कर सकते हैं.