जो यूज़र्स अपने फोन में मौजूद स्पेस को खाली करना चाहते हैं वो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
फ़ोन में ज़्यादा ऐप्स या गेम्स रखने से फोन कई बार धीमा हो जाता है और हैंग भी होने लगता है. फोन में मौजूद कैश को समय समय पर क्लेया करते रहना चाहिए. ऐसा करने से फोन का धीमापन भी कम होता है और साथ ही फोन का स्पेस भी खाली हो जाता है. कुछ यूज़र्स नहीं जानते हैं कि किस तरह फोन में कैश क्लियर किया जाता है. जो यूज़र्स अपने फोन में मौजूद स्पेस को खाली करना चाहते हैं वो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइए एक बार इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं.
सेटिंग्स ऐप का प्रयोग करें.
मेनू बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
मेनू आइकॉन दबाएँ.
सेटिंग्स को ढूँढ कर उसे दबाएँ.
स्टोरेज आइकॉन दबाएँ.
कैशड दबाएँ.
ओके दबाएँ.
मुबारक हो ! अब आप जानते हैं कि कैसे फ़ोन में मौजूद जगह को खाली की जाती है.